Tarot Horoscope 29 May- 4 June 2023: मई का महीना खत्म होने वाला है ऐसे में एक सप्ताह से भी कम दिन बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले सप्ताह के कैसे होंगे। आइए आपको बताते हैं।
मेष राशि(Aries)

बात करें मेष राशि की तो इस हफ्ते इनको सच्चा प्यार मिलेगा। वही हेल्थ में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। एनर्जी लेवल मेंटेन करने के लिए हेल्थ रूटीन को फॉलो करना पड़ेगा। धार्मिक स्थलों पर जाना फायदेमंद रहेगा। वर्कप्लेस में चेंज होगा। कोई बड़ी डील मिल सकती है खुशियां आएंगी जो लोग शादी का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अपना मनचाहा पाटर्नर मिलेगा। इस जाति के लोगों के लिए लकी कलर येलो और रेड होगा।
वृषभ राशि(Taurus)
_1648665038229_1648665058397.jpg)
वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो इनके लिए यह हफ्ता हार्ड वर्क भरा रहेगा ।जिसकी वजह से हेल्थ इश्यूज भी होंगे ।आप इस वक्त में प्रॉपर रेस्ट ले और आपको बिजनेस में भी लाभ मिलेगा। ऐसे लोग जो कम्युनिकेशन स्किल्स से काम कर रहे उन्हें जल्दी कोई बढ़िया डील मिलेगी अधूरे काम पूरे होंगे इस जातक के लिए लकी कलर पर्पल होगा।
मिथुन राशि(Gemini)

मिथुन राशि के जातकों को मनचाहे रिजल्ट मिलेंगे। वर्कप्लेस में कोई शॉर्टकट बिल्कुल भी ना अपनाएं। किसी को अपशब्द ना बोलें फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे ग्रीन कलर लकी होगा।
कर्क राशि(Cancer zodiac sign)

कर्क राशि के जातकों के लिए जल्दी बाजी को बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। मन खुश रहेगा वर्क लाइफ में धीरे-धीरे स्टेबिलिटी आएगी ट्रैवल का प्लान बना सकते हैं स्थान परिवर्तन की संभावना है लकी कलर लैवंडर रहेगा।
सिंह राशि(Leo sun sign)

हेल्थ बेनिफिट मिलेंगे। वर्कप्लेस में लर्निंग मोड को ऑन रखें और अच्छा लिसनर बनने की कोशिश करें। बातों की वैल्यू को समझें लकी कलर पिंक होगा।
कन्या राशि(Virgo sun sign)

इस जातक के लोग अपनी मेंटल हेल्थ पर विशेष ध्यान दें। आप टेंशन बिल्कुल न ले। नकारात्मक सोच से बच्चे हाइड्रेट रहे और मेडिटेशन जरूर करें। वहीं कंफ्यूजन होगी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी नोकझोंक से बिल्कुल न करें। घबराए नहीं। लकी कलर वाइट होगा।
तुला राशि(Libra)

तुला राशि वालों बिल्कुल भी सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें। हेल्दी रूटीन को फॉलो करें। जंग फूड बिल्कुल न खाएं। एफर्ट्स अपने टारगेट को पूरा करें। गृह क्लेश से दूर रहे। लकी कलर्स रेड और ग्रीन है।
वृश्चिक राशि(Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह हफ्ता ठीक-ठाक रहेगा। लेकिन आपको संभल कर चलने की बहुत जरूरत है। कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। वर्कप्लेस में सब पर भरोसा करके ना बैठे। स्ट्रांग हार्टेड रहे। पर्सनल लाइफ में सेलिब्रिटी कह जाने की वजह से खुशी रहेगा। धैर्य रखें और सूर्य भगवान को जल अर्पित करें लकी कलर ग्रीन और ब्लू रहेगा।
धनु राशि(sagittarius)

धनु राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता एनालिटिकल पावर के सबसे मजबूत रहेगा। शुभचिंतकों को वैल्यू दें और नेगेटिव लोगों की बातों से दूर रहें। आप एनर्जेटिक फील करेंगे सूर्य भगवान की आराधना से विशेष फल होगा लकी कलर गोल्डन रहेगा।
मकर राशि(Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए हफ्ता ठीक रहेगा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। एनर्जेटिक फील करेंगे अधूरे काम भी पूरे होंगे। ट्रवेल का प्लान बनाएंगे सूर्य भगवान को धन्यवाद देना ना भूलें लकी कलर ब्लू होगा।
कुंभ राशि(Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए बात करें तो यह अप डाउन होगा। मल्टीपल थॉट्स मन में आएंगे मेडिटेशन करें। दिमाग को शांत रखकर कार्य करें लाल फलों का सेवन करें लकी कलर येलो रहेगा।
मीन राशि(Pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी को भी अपशब्द ना बोले समय बिताने के साथ दोस्तों पर ध्यान दे लाइफ पार्टनर पर ध्यान दे मेच्योरिटी रखें। बातों को हैंडल करें। लकी कलर वाइट ऑरेंज है।
ये भी पढ़ें-एक दिन में 3 बार इनर गारमेंट Karan Johar, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी