तापसी पन्नू एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में काम करती हैं. एक्ट्रेस ने 2018 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी की सूची में जगह बनायीं थी.
तापसी पन्नू का फिल्मी करियर
तापसी ने कुछ वर्षों तक मॉडलिंग करने के बाद 2010 की तेलुगु फिल्म ‘झुमंडी नादम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बाद में 2011 की तमिल फिल्म, ‘आदुकलम’ में अभिनय किया. उन्होंने डेविड धवन की कॉमेडी ‘चश्मे बद्दूर’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के बाद, पन्नू ने कोर्ट रूम ड्रामा ‘पिंक’ में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया, जोकि उनके करियर की अब तक सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई हैं.
पिंक की सफलता के बाद तापसी वॉर ड्रामा ‘द गाजी अटैक’, एक्शन थ्रिलर ‘नाम शबाना’, ड्रामा ‘मुल्क’, अनुराग कश्यप की रोमांटिक ड्रामा ‘मनमर्जियां’, सुजॉय घोष की मिस्ट्री थ्रिलर ‘बदला’ और स्पेस ड्रामा ‘मिशन मंगल’, बायोपिक ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी.
तापसी पन्नू की नेट वर्थ
Advertisement
तापसी का घर और कार कलेक्शन
एक्ट्रेस पन्नू की कार की बड़ी शौकीन मानी जाती हैं. उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज एसयूवी और रेनो कैप्चर जैसी लग्जरी कारें हैं.