मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपनी कॉमेडी के आलावा अपनी अजीबोगरीब बयानों के कारण हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. इन दिनों भी वह दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी पर विवादित ब्यान के कारण सुर्ख़ियों में हैं और कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इन सब के बीच अभिनेता बाजपेयी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद जब सुनील पाल से अश्लील फिल्मों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप नहीं होने से कई लोग इसका खूब फायदा उठा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अभिनेता मनोज बाजपेयी को गिरा हुआ आदमी और बदतमीज भी कहा डाला और मनोज की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ को ‘पोर्न’ फिल्म करार दिया हैं. मामलें के तूल पकड़ने के बाद अभिनेता मनोज ने भी करारा जवाब दिया हैं. एक्टर बाजपेयी से जब सुनील पाल के विवादित ब्यान के बारे में पूछा गया तो वह हंस पड़े फिर उन्होंने कहा कि वह उन लोगों की स्थिति समझ सकते हैं उन्हें मेडिटेशन करना चाहिए. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान मनोज ने कहा, कि “मैं ये समझ सकता हूँ कि फिलहाल लोगों के पास काम नहीं है. मैं पूरी तरह समझ सकता हूँ. मैं खुद भी इस तरह की स्थिति में रहा हूँ इस तरह की स्थिति में लोगों को मेडिटेशन करना चाहिए.”
कुछ समय पहले सुनील ने कहा था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेट परिवार के लिए नहीं हैं. वर्तमान में लोग सेंसरशिप की खामी का लाभ उठा रहे. सुनील ने मनोज बाजपेयी पर व्यक्तिगत कमेंट करते हुए कहा था कि वह कितना ही बड़ा अभिनेता होगा या कितने ही बड़े अवॉर्ड्स मिले, पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखा हैं.
उंचाई पर हैं मनोज का करियर
मनोज बाजपेयी के फ़िल्मी करियर की बात तो उनकी ‘फैमिली मैन’ की दूसरी सीरीज को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. इसके आलावा अभिनेता नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रे’ में भी दिखाई दिए थे. जबकि 6 अगस्त को उनकी फिल्म ‘डायल 100’ जी5 भी रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और साक्षी तंवर भी दिखाई देने वाली है.
Trending
- Petrol and Diesel Rate Today:अक्टूबर का महीना शुरू होते ही पेट्रोल की कीमतों में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए लेटेस्ट रेट
- अपनी बहनों से शादी करने वाले टॉप 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर
- अगर बैंक अकाउंट में नहीं हैं नॉमिनी झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान
- जानिए क्यों हमेशा साड़ी पहनकर रखती हैं अभिनेत्री रेखा, पहली बार खुला राज़
- पोते-पोती खिलाने की उम्र में वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे ये 5 क्रिकेट
- डेल स्टेन ने की भविष्यवाणी, बोले- 2023 में ये 5 गेंदबाज मचाएंगे धमाल
- एनिमल के लिए रणबीर कपूर नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर के मना करने के बाद मिली फिल्म
- भारत में पाकिस्तान का हुआ जोरदार स्वागत, वीडियो देख शोएब अख्तर ने तोड़ी चुप्पी