पंजाबी सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार(19 मार्च) को अपने बेटे की पहली बरसी से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की हैं. उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज्य से गैंगस्टरों और अपराधियों का सफाया कर दिया हैं.
योगी होते तो नहीं मरता सिद्धू मूसेवाला
बलकौर सिंह ने ये भी कहा कि अगर पंजाब में योगी होते तो उनके बेटे की जान नहीं जाती. उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना सादते हुए ये भी कहा मेरे बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि पंजाब सरकार सो रही थी. मूसेवाला के पिता ने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (2024) में लोग योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे.
बता दे सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी समागम रविवार को मानसा की अनाज मंडी में आयोजित की गई. इस शोक सभा में राजनीतिक पार्टियों के कई बड़े नेताओं के अलावा कई बड़े धार्मिक लोगों ने भी शिकरत की थी. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बरसी के मौके पर अपने बेटे से जुड़ा एक भावुक किस्सा भी सुनाया.
बेहद भावुक अंदाज़ में नजर आए बलकौर सिंह ने कहा कि 25 साल पहले जब मैं अपने बेटे को पहली बार स्कूल छोड़ने गया था, तो उसने कहा था वह स्कूल नहीं जाएगा. फिर बेटे ने काफी आवाजें भी लगाई, लेकिन मैं अपना स्कूटर लेकर आ गया और अब वह अपने बेटे को बार-बार आवाज लगा रहा हूँ. लेकिन अब उसको कुछ सुनाई नहीं देता.
जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो जारी होने पर सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना हैं कि जब मैंने वीडियो देखी तो मुझे लगा कि मेरे बेटे को फिर से मार दिया है. जानिए कौन हैं सिद्धू मूसेवाला की मुहंबोली बहन अफसाना खान? मूसे वाला हत्याकांड से जुड़ रहा हैं नाम