Sharukh-Gauri Dance: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की शादी हाल ही में मुंबई में धूमधाम से हुई. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे संग हिन्दू रीती-रिवाज़ से शादी की. इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी शामिल हुए लेकिन शाहरुख खान और गौरी खान की मौजूदगी ने इस शादी में चार चाँद लगा दिए.
अलाना पांडे की शादी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक वीडियो अहान पांडे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और शाहरुख-गौरी उनके पास खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं.
शाहरुख-गौरी ने किया डांस (Sharukh-Gauri Dance)
एक अन्य विडियो में शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच शादी का एक और इनसाइड वीडियो सामने आया हैं.
दरअसल शाहरुख खान के एक इन्स्टाग्राम फैन क्लब पेज SK Universe से एक वीडियो शेयर किया गया हैं. जिसमे वह सबसे पहले दुल्हन अहाना पांडे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद अलाना उनसे कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘आने के लिए धन्यवाद’. इसके बाद शाहरुख खान ने अलाना के पति आइवर को गले लगाया. दूल्हा-दुल्हन से मिलने के बाद रोमांस किंग शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ डांस किया.
अलाना की शादी में शाहरुख खान काले रंग का सूट पहनकर पहुंचे थे जबकि गौरी खान ने ब्लैक और ग्रीन कटआउट गाउन पहना था.
देखें Sharukh-Gauri Dance की वीडियो:-
View this post on Instagram
शाहरुख खान का ये वीडियो देखकर उनके फैन्स काफी खुशी हो रही हैं. इस यूजर ने शाहरुख खान की विडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘Aww हाउ स्वीट और उनके बाल कितने अच्छे दिख रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसी वजह से सिर्फ वही किंग हैं.’
किंग खान के एक फैन ने लिखा, ‘एक झलक ही काफी हैं मेरे लिए तो इस इंसान की. कितना ज्यादा इफ़ेक्ट करता हैं मुझे शाहरुख खान से रिलेटेड हर एक बात हर एक वीडियो.. ये बात मैं कभी किसी को शब्दों में बयाँ भी नहीं कर पाऊंगा.’