हरियाणा की मशहूर डांसर Sapna Choudhary आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। न सिर्फ हरियाणा बल्कि उन्होंने अपनी पहचान हरियाणा के बाहर भी बना ली है। उनके ठुमको पर लाखों लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। सपना चौधरी के गाने और डांस इतना अधिक दमदार होता है, कि देखने वाले अपना आपा खो डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं, फिर चाहे बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई सपना चौधरी के डांस पर ठुमके लगाने को मचल उठता है। सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पुराने डांस वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। एक बार फिर से सपना चौधरी का एक यूट्यूब पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके जबरदस्त ठुमके लोगों को दीवाना बना रहे हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है, कि सपना चौधरी सुपर हिट हरियाणवी गाने ठाडा भरतार पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। उनका डांस इतना अधिक दमदार था कि उनके साथ दर्शक भी डांस करने के लिए मचल उठते हैं। वहीं बैठे एक ताऊ भी सपना चौधरी के ठुमको पर जबरदस्त ठुमके लगाकर डांस करने लगते हैं, जिन्हें देखने के बाद सपना चौधरी उनसे हाथ जोड़ने लग जाती है। सपना चौधरी का यह लिरिक्स कुलदीप जांगड़ा ने लिखा है और हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी और सुशीला ताखर ने अपनी आवाज में गाया है। उनका यह वीडियो अब तक 906, 813 से अधिक व्यूज़ हासिल कर चुका है।
सपना चौधरी पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन मैं शिरकत करने के साथ-साथ कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है। बिग बॉस में जाने के बाद उन्हें एक अलग ही पहचान मिली जिससे उनकी किस्मत में चार चांद लग गए। इसके साथ सपना चौधरी अपने हरियाणवी गाने बड़ा टिक्कर के साथ बहुत अधिक पॉपुलर हुई थी।
अपने करियर के शुरुआती दौर में सपना चौधरी हरियाणवी लोकगीत को गाया करती थी। काफी समय तक उन्होंने ऐसा करने के बाद तेरी आंखों का यो काजल पर बेहतरीन परफॉर्मेंस किया। सपना चौधरी के इस गाने से उन्हें अपार सफलता मिली और प्रशंसक उनके इस गाने से खूब आकर्षित हुए। अपार सफलता के बाद सपना चौधरी ने फिर पलट कर पीछे कभी नहीं देखा।
इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो फिल्म और सीरियल में भी भाग ले चुकी है। पॉपुलर गानों में तेरी आंखों का यो काजल और गजबन: चुंदडी जयपुर की अभी भी लोगों के पसंदीदा गानों में शामिल हैं। तेरी आंखों का यो काजल के लिए डीसी मदाना ने आवाज दी और यूट्यूब पर इस गाने को 500 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
Read Also:-ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, एक-एक खिलाड़ी के हिस्से में आए इतने करोड़ रूपए