ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच 26 मई(शुक्रवार) को चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के लिए प्राइजमनी का ऐलान कर दिया हैं.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

आईसीसी ने एक ब्यान जारी करते हुए बताया कि ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर रूपए दिए जाएंगे, जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 13 करोड़ रूपए के बराबर हैं. इसके आलावा उपविजेता को भी करीब 6.5 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. ALSO READ: IPL 2023: Ajinkya Rahane ने किया BCCI के साथ फ्रॉड, मुश्किल में फंस सकते हैं रहाणे
बता दे आईसीसी ने ये भी खुलासा किया हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए प्राइजमनी लगभग 31.4 करोड़ रूपए तय की गई हैं कि सभी 9 टीमों में उनके प्रदर्शन के अनुसार बांटी जाएगी. टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाले साउथ अफ्रीका को आईसीसी से 3.5 करोड़ रूपए मिलेंगे जबकि चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड को 2.8 करोड़ रूपए दिए जाएंगे.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तान को क्या मिलेगा?
आईसीसी ने अपने प्रेस रिलीज में बताया हैं कि टूर्नामेंट में पांचवे स्थान पर रही श्रीलंका की टीम 1.6 करोड़ रूपए दिए जाएगा. जबकि अन्य टीमें न्यूज़ीलैण्ड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 82-82 लाख रूपए प्राइजमनी के रूप में दिए जाएंगे.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, श्रीकर भरत(कीपर), ईशान किशन(कीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाद्कट ALSO READ: धोनी की हेलीकॉप्टर को पीछे छोड़ दिया Shubman Gill के धोबी पछाड़ छक्के ने
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), पैट्रिक्स कमिंस(कप्तान), स्कॉट बॉलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मिचेल स्टार्क