बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर सेलिब्रिटी राखी सावंत किसी ने किसी वजह से हमेशा खबरों की हेडलाइन में बनी रहती हैं। वह बहुत समय से अपने पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। उनके एक्स हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी जबसे जेल से बाहर हैं वह लगातार राखी पर निशाना साध रहे हैं। लेकिन राखी भी पलटवार करने से बिल्कुल पीछे नहीं रही।
उन्होंने एक बार फिर अपने एक्स हस्बैंड आदिल के साथ अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर कर बहुत सारे खुलासे किये। उन्होंने अपना शादी के भी प्रुफ दिए।
गुपचुप तरीके से की थी शादी

राखी सावंत ने सबसे चोरी छुप के आदिल खान दुर्रानी से इस्लामिक रीति रिवाज के साथ शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद राखी ने आरोप लगाया कि आदिल उन्हें मारता पीटता है। और उनके पैसे छीन लिया है जिसकी वजह से आदिल को जेल की हवा खानी पड़ी थी।
जैसे ही आदिल जेल से बाहर आया उसने राखी पर बहुत सारे आरोप लगाया है। जिस पर रखी ने पलट वार करते हुए कई सारे बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर कर खुलासा किया। आदिल फेमस होने के लिए उनका इस्तेमाल करता रहा।
राखी सावंत ने पर्सनल चैट किया शेयर
View this post on Instagram
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आदिल की कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें यह साफ लिखा हुआ है कि -मेरे लिए गाना ले आओ यार मैं लॉकअप या बिग बॉस में जाना चाहता हूं। मुझे कुछ करना है। तब राखी ने लिखा ओके डियर। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा मुझे पता था कि उसने फेमस होने के लिए बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया।

राखी ने अपने और आदिल के शादी के सबूत पेश किया जिसमें सर्टिफिकेट पर राखी और आदिल की फोटो लगी हुई है। और दोनों साइन भी कर चुके हैं। राखी ने राखी सावंत ने लिखा है कि दोस्तों यह अल्लाह द्वारा स्वीकार किया हुआ उस दिन का मेरा विवाह प्रमाण पत्र है। मैने आदिल से शादी की मैने कलमा भी पढ़ा है। और मेरा नाम फातिमा लिखा है।
ये भी पढ़ें-स्वरा भास्कर को पति फहाद ने दिया ऐसा सरप्राइज, जिसे देखकर आलिया भट्ट हुई हैरान