बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार(30 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल देखने पहुंची थी. इस दौरान वह ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म के अपने को-स्टार विक्की कौशल के साथ नजर आई. विक्की ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया हैं, जिसमे सारा-विक्की एक दूसरे को हाई फाइव दे रहे हैं.
View this post on Instagram
विक्की कौशल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बदले तेरे माही… लेके जो कोई सारी, दुनिया भी दे दे अगर .. तो किसे दुनिया चाहिए.. जीत के लिए माही. जड्डू तुम रॉकस्टार हो. क्या शानदार मैच था. GT टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छी टीम रही.निश्चित तौर आज का मैच रियल विनर हैं.” ALSO READ: महाकाल मंदिर में पूजा करने पर ट्रोल करने वालों पर भड़की सारा अली खान
सारा अली खान और विक्की कौशल ने बताया कैसा रहा फाइनल का अनुभव
सारा और विक्की की एक अन्य वीडियो भी सामने आई हैं. जिसमें वह आईपीएल फाइनल का अनुभव शेयर कर रहे हैं. दोनों ही स्टार्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैंने पहले सभी भी कोई लाइव क्रिकेट मैच नहीं देखा था. इसलिए, जब आप पहली बार मैच लाइव देखते हैं और आप एमएस धोनी को देखते हैं, तो आप और क्या मांग सकते हैं.”
.@vickykaushal09 & @SaraAliKhan are IN AWE after their 1st in-stadium match & @msdhoni LIVE!
They talk about Thala’s impeccable stumpings, their favourite batter & bowler from this season!
An IPL filled with more WOW moments than we can count! ❤️#IPLonStar #BetterTogether pic.twitter.com/ofKZaTZIvp— Star Sports (@StarSportsIndia) May 30, 2023
सारा अली खान ने की गिल की तारीफ

बातचीत के दौरान सारा-विक्की से आईपीएल का हटके बल्लेबाज का नाम पूछा गया, जिसने टूर्नामेंट के दौरान उन्हें सबसे अधिक प्रभावित किया. इसके जवाब में विक्की कौशल ने राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम लिया. ALSO READ: IPL 2023: शुभमन गिल की टीम को हारता देख स्टेडियम में ही नांचने लगी सारा अली खान.. देखें मजेदार वीडियो
विक्की के बाद सारा ने कहा, “मेरे लिए आईपीएल में ‘हटके’ का समय था जब कोहली और शुभमन गिल दोनों ने एक ही मैच में शतक बनाए थे, हालाँकि विराट वास्तव में अच्छा स्कोर करके आउट हुए. यह देखने के लिए बेहद शानदार मैच था. दोनों ही पारियां शानदार थीं. वह काफी ‘हटके’ था.”