आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच लन्दन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मैच शुरू होने में अभी 5 दिन का समय बाकि हैं हालंकि मैच में बारिश की संभावना ने क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ दिया हैं.
आईपीएल 2023 के दौरान भी बारिश के कारण मैच में रिजर्व डे पर कराना पड़ा था. कुछ ऐसी तरह अगर WTC फाइनल में बारिश के कारण खेल प्रभावित होता हैं तो इसके लिए 12 जून का दिन रिजर्व डे रखा गया हैं. इस दिन खेल खराब होने की स्थिति में ओवरों की भरपाई की जाएगी.
पहले पांच दिनों में अगर बारिश या अन्य किसी भी कारण से मैच प्रभावित होता हैं तो मैच के बाकि बचे ओवर रिजेर्व डे के दिन पूरे किए जाएंगे. ALSO READ: ICC WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, जडेजा-गिल की हुई टीम से छुट्टी
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच ड्रा हुआ तो दोनों टीमें ट्रॉफी करेगी

क्रिकेट फैन्स के मन भी एक सवाल बार-बार आ रहा हैं कि अगर ये मैच ड्रा हुआ तो टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी किसे मिलेगी?. बता दे अगर ऐसी स्थिति आती हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी. बता दे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के टीम टॉप पर थी जबकि भारत की टीम दूसरे स्थान पर रही थी.
ओवल के मैदान पर कैसा हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

लन्दन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाना हैं. हालाँकि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड चिंता का विषय हैं. ALSO READ: WTC Final 2023: जानिए शानदार फॉर्म के बावजूद क्यों टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़
भारत की टीम ने इस मैदान में अब तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली हैं और पांच में हार का मुहं देखना पड़ा हैं. इसके आलावा 7 मैच ड्रा रहे हैं. भारत अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम की करें तो कंगारू टीम ने इस मैदान पर अब तक खेले 38 मैचों में से 7 जीते हैं जबकि 17 मैच हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर 14 टेस्ट ड्रा रहे हैं.