आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया जिन्हें इंडस्ट्री में बादशाह के नाम से जाना जाता हैं. वह एक भारतीय रैपर और सिंगर हैं जो अपने हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी गानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में यो यो हनी सिंह के साथ अपने हिप हॉप ग्रुप ‘माफिया मुंडेर’ में की थी. वह 2012 में हनी सिंह से अलग हो गए और अपना खुद का म्यूजिक ‘कर गई चुल’ रिलीज़ किया. जिसे बाद में 2016 की बॉलीवुड फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में डाल दिया गया था. उनके म्यूजिक को 2014 की फ़िल्मों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं.
बादशाह की नेट वर्थ
Advertisement
इसके अलावा उनकी वार्षिक आय लगभग 10.5 करोड़ रुपये है. वह वृद्ध लोगों की एक एनजीओ से भी जुड़े और इस कारण से विभिन्न चैरिटी शो में परफॉर्म करके धन राशि जुटाते हैं.
बादशाह का घर और कार कलेक्शन
बादशाह का कार कलेक्शन काफी शानदार है. उनके कलेक्शन में 72 लाख की जीप रैंगलर, 80 लाख की मर्सिडीज बेंज GL350, 1.15 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 640डी, 90 लाख की पोर्श केमैन 718 के आलावा 1.19 करोड़ की मर्सिडीज बेंज की क्लास शामिल हैं. उनकी सबसे महंगी गाड़ियों में 3.06 करोड़ की लेम्बोर्गिनी गेलार्डो हैं.