आनंद महिंद्रा ने अपने देश को फार्म ट्रैक्टर्स से लेकर एयरोस्पेस तक, थिएटर से लेकर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज तक काफी कुछ दिया हैं. देश के सबसे अमीर और प्रभावशाली और शक्तिशाली लोगों में से एक आनंद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं. आज इस लेख में हम आनंद महिंद्रा की नेट वर्थ, घर, कार कलेक्शन और पर्सनल लाइफ से जुडी कुछ अनजानी बातें जानेगे.
आनंद महिंद्रा की नेट वर्थ
महिंद्रा एक नॉन-प्रॉफिट संगठन ‘नन्ही कली’ भी चलाते हैं, जिसे उनके पिता ने वर्ष 1996 में शुरू किया था. इसके आलावा वह 19 विभिन्न एनजीओ के साथ काम कर रहे हैं.
आनंद महिंद्रा का घर और कार कलेक्शन
Advertisement
महिंद्रा का कार कलेक्शन काफी बड़ा हैं, जिसमें दुनिया की बेहतरीन लग्जरी कारें शामिल हैं. महिंद्रा मर्सिडीज बेंज, महिंद्रा, ऑडी, रोल्स रॉयस और जगुआर जैसी महंगी कारों के मालिक हैं.
आनंद महिंद्रा की पर्सनल लाइफ
महिंद्रा एक अच्छे फोटोग्राफर हैं जिनकी फिल्मों में गहरी दिलचस्पी रही है. उन्हें ब्लूज़ सुनने में भी मज़ा आता है और उन्होंने 2011 से मुंबई में सालाना आयोजित होने वाले महिंद्रा ब्लूज़ फेस्टिवल की स्थापना की है.