Naveen-ul-Haq Net Worth: अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक इन दिनों अपनी गेंदबाजी के ज्यादा विराट कोहली संग झड़प के कारण सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच खेले गए मैच के दौरान नवीन और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. जिसके बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर बीच में आए थे और मामला और भी ज्यादा बिगड़ गया था.
इस घटना के बाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर को अपनी मैच फ़ीस 100 फीसदी जुर्माना देना पड़ा था जबकि नवीन उल हक को भी मैच फ़ीस का 50 फीसदी गवाना पड़ा था. इन सब के बीच आज इस लेख में हम नवीन उल हक की नेट वर्थ के बारे में जानेगे. ALSO READ: गौतम गंभीर के साथ विवाद पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, वायरल हो रही हैं VIDEO
नवीन उल हक की संपत्ति (Naveen-ul-Haq Net Worth)

अफगानिस्तान के सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में से एक नवीन-उल-हक की कुल संपत्ति लगभग 1.5 मिलियन डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 10-12 करोड़ रूपए के बराबर हैं. नवीन दुनियाभर की फेमस टी20 लीग खेलते हैं, जिससे वह मोटी कमाई करती हैं.
नवीन को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. जिसके बाद उन्हें इस साल आईपीएल डेब्यू का मौका मिला था.
नवीन उल हक का क्रिकेटर करियर (Naveen-ul-Haq Net Worth)

23 वर्षीय काबुल के तेज गेंदबाज ने साल 2016 में वनडे फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 7 वनडे मैचो में 25.43 की औसत और 5.79 रन प्रतिओवर की रनगति से 14 विकेट अपने नाम किए हैं. ALSO READ: RCB vs LSG मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई, कोहली और गंभीर ने मैदान पर कर दिया कांड, देखें VIDEO
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने साल 2019 में टी20I क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 27 मैचों में 20.71 की औसत और 8.11 रन प्रतिओवर की रनगति से 34 विकेट झटके हैं. नवीन के आईपीएल करियर की करे तो उन्होंने 5 मैचों में 7 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं.