RCB vs LSG : रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच बीते कई सालों से सम्बन्ध अच्छे नहीं रहे हैं. आईपीएल 2023 में दोनों टीम के बीच खेले गए दोनों मैचों में काफी गरमागरमी देखने को मिली हैं. लेकिन लखनऊ के मैदान पर आज जो हुआ हैं उसमे आईपीएल की छवि को खराब किया हैं.
RCB vs LSG में कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई गरमागरमी

मैच में लखनऊ की टीम को 127 रनों का आसान लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में लखनऊ के 8 विकेट गिरने के बाद नवीन उल हक बैटिंग करने आए. इस दौरान कोहली के साथ उनकी कुछ जुबानी जंग देखने को मिली लेकिन नवीन के आउट होने के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन जब आरसीबी ने मैच जीता तो नवीन ने ऐसी हरकत कर दी. जिससे कोहली काफी भड़क गए.
आरसीबी की जीत के बाद जब सभी खिलाड़ी शेक हैंड कर रहे थे. इसी दौरान नवीन ने कोहली के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और शेक हैंड के दौरान उनका हाथ जोर से झटक दिया. हालाँकि मामला आगे बढ़ता इतने ही मैक्सवेल ने बीच-बचाव किया. ALSO READ : LSG vs RCB: 40 साल के Amit Mishra ने आईपीएल में रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे
देखें वीडियो (RCB vs LSG) :-
This Virat Kohli was sledging Naveen Ul Haque and this happened #LSGVSRCB pic.twitter.com/hvcYyncQqk
— F A I T H (@_faith4u_) May 1, 2023
फिर कोहली और गंभीर के बीच हुई झडप (RCB vs LSG)

नवीन और कोहली के बीच मामला शांत ही हुआ था कि गौतम गंभीर भी इस जंग में कूद गए और कोहली को कुछ कहने लगे. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि कोहली और गंभीर लाइव मैच के दौरान आमने-सामने आ गए. इस दौरान कोहली गंभीर को कुछ समझाते हुए नजर आए लेकिन गौतम शायद लड़ाई के मूड में थे.
गौतम और कोहली के बीच झगडा बढ़ते देख अमित मिश्रा और विजय दहिया सहित वहां मौजूद खिलाडियों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया. हालाँकि इसके बाद भी कोहली लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बात करते हुए नजर आए. ALSO READ: RCB vs LSG: लाइव मैच के दौरान KL Rahul का साथ हुआ बड़ा हादसा, पत्नी अथिया शेट्टी का हुआ बुरा हाल
देखें वीडियो RCB vs LSG :-
Hated convo between virat Kohli and Gautam Gambhir
abusing tailenders like Amit Mishra and Naveen Ul Huq is probably the worst point of his career. Guy lost all his dignity and shame .Another day of thanking god for not making me a Virat Kohli fan . pic.twitter.com/vHoCRblT2T
— Deepak Vashistha (@Deepak____V) May 1, 2023