Munna Bhai M.B.B.S.: बॉलीवुड फिल्मों में कई बार कुछ ऐसे किरदार देखने को मिलते हैं, जिन्हें फैन्स सालों- साल याद रखते हैं. ज्यादातर मौको पर फिल्म की सफलता का श्रेय हीरो या विलेन को दिया जाता हैं लेकिन फिल्म कुछ ऐसे साइड कलाकार भी होते हैं जो अपने छोटे से रोल से भी लोगों के दिलों में बस जाते हैं. ऐसे ही एक किरदार के बारे में हम आज इस लेख में बात करेंगे.

साल 2003 में फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त मुन्नाभाई के लीड में थे जबकि अरशद वारसी ने भी बतौर साइड हीरो सर्किट का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. इसके आलावा फिल्म में एक स्वामी नाम का किरदार भी था जोकि संजय दत्त के साथ कॉलेज में पढ़ता हैं और पढ़ाई में काफी होशियार था. आज इस लेख में हम इसी किरदार के बारे में जानेगे और देखेंगे कि अब वह कैसे दिखते हैं. ALSO READ: 3 इडियट्स से लेकर मुन्नाभाई MBBS तक साउथ में बन चुकी हैं इन बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक
Munna Bhai M.B.B.S. के स्वामी का बदला लुक

मुन्नाभाई फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी और बूमन इरानी सहित कई बड़े कलाकार थे. इसके बावजूद स्वामी का किरदार निभाने वाले एक्टर खुर्शीद लॉयर ने अपने एक्टिंग से खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. फिल्म में बेहद दुबले-पतले दिखने वाले इस एक्टर ने अपनी मजेदार एक्टिंग से सभी का खूब मनोरंजन किया था. हालंकि 20 साल बाद अब वह काफी बदल गए हैं.
अब ऐसे नजर आते हैं Munna Bhai M.B.B.S. के स्वामी

बता दे खुर्शीद लॉयर एक बेहद मंजे हुए कलाकार हैं और अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. कुछ समय पहले इस एक्टर ने द ग्रेट इंडियन मर्डर वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही हैं. जिसमे वह काफी बूढ़े नजर आ रहे हैं और उनकी दाढ़ी काफी बड़ी हुई हैं, जिसके कारण उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा हैं. ALSO READ : विद्या बालन की फिसली जुबान.. करण जौहर के शो में बताया- ‘बिस्तर पर खुश करने का तरीका’