KRK Comment on Shehnaaz Gill : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या बेहद कम हैं. दरअसल अब तक ये फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी हैं. इसी बीच खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले विवादित एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने सलमान खान की फिल्म और इस फिल्म से डेब्यू कर रही बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल का मजाक उड़ाया हैं.
KRK ने उड़ाया Shehnaaz Gill का मजाक

केआरके एक ऐसे शख्स हैं जो आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड सेलेब्स का मजाक उड़ाते रहते हैं. उन्होंने अजय देवगन की भोला से लेकर आमिर खान की लाल की चड्ढा और अक्षय कुमार की पृथ्वीराज जैसी फिल्मों को लेकर भी कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. इसी बीच अब उन्होंने शहनाज गिल पर निशाना सादा हैं. केआरके ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘आपको क्या लगता हैं कि शहनाज गिल ने कुछ ही सीन्स में बेहद भयानक एक्टिंग की थी.?. आपको क्या लगता हैं कि वह एक्टिंग के ए को भी नहीं जानती हैं. ? हाँ के लिए लाइक और ना के लिए RT करें.’ ALSO READ : KRK ने सलमान खान को कहा बुढ़ऊ, जमकर उड़ाई भाईजान और उनकी फिल्म की खिल्ली
Do you think, Shenaaz Gill has done horrible acting in few scenes only? Do you think that she doesn’t know A also of acting? Like for yes and RT for NO.
— KRK (@kamaalrkhan) April 27, 2023
Shehnaaz Gill के फैन्स ने KRK को दिया मुहंतोड़ जवाब

शहनाज गिल के लिए इस तरह का ट्वीट करना उनके फैन्स को पसंद नहीं आया हैं और उन्होंने केआरके को करारा जवाब दिया हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे क्या बात कर रहे हो सबसे महंगी होकर निकली हैं बिग बॉस से वो. ऐसा कुछ मत बोली.’
एक अन्य यूजर ने उन्हें मुहंतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘तू बड़ा ऑस्कर विनर हैं. बस नई लड़की के पीछे पड़ जाओ और फिर नेपोटिज़्म का रोना करो.. वह शानदार हैं. उन्होंने खुद कहा है कि उनका किरदार सिर्फ शहनाज का था.. उन्हें खुद बनना था… उनकी खूबसूरत स्क्रीन प्रेजेंस थी.” ALSO READ : KRK ने फिर लिया सलमान खान से पंगा? बर्थडे पार्टी में कंगना रनौत और शहनाज गिल को न बुलाने पर कसा तंज