देश की सबसे प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनीज में से एक मारुती सुजुकी अपने कस्टमर्स के लिए एसयूवी लेकर आने वाली हैं. दरअसल कंपनी ने मारुति जिम्नी लॉन्च कर दी हैं और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं. दावा ये भी किया जा रहा हैं कि मई के लास्ट तक इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
जारी हुई मारुति जिम्नी की सेफ्टी रेटिंग

एक तरफ मारुति के कस्टमर्स इस एसयूवी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ इस कार की सेफ्टी रेटिंग सामने आई हैं. दरअसल इस सुपर लग्जरी गाडी की रेटिंग यूरो एनसीएपी ने दी हैं.
बता दे यूरोपीयन मार्केट में मारुति जिम्नी के 3 डोर वैरिएन्ट की बिक्री होती है. इसी बीच जिम्नी 3 डोर का क्रैश टेस्ट किया गया और जिसका नतीजा बेहद ही हैरानी वाला रहा. दरअसल एक तरफ इस कार को ऑफ रोडिंग जबरदस्त बताया गया हैं. दूसरी तरफ जिम्नी को सेफ्टी रेटिंग में 5 में से सिर्फ 3 स्टार ही दिए गए हैं. ALSO READ: Maruti Suzuki Fronx: बाजार में तहलका मचाने आ रही हैं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जानिए फीचर और कीमत
फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट मे ये बात निकलकर सामने आई कि मारुति जिम्नी में जो लोग सवार हैं उनके पैर और सिर को टक्कर में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इससे छाती पर गंभीर चोटे आने की संभावना हैं. यही कारण हैं कि उसे 8 में से सिर्फ 4.6 अंक ही दिए गए हैं. बात अगर चाइल्ड सेफ्टी की करें तो इस मामले इस कार 84% अंक के साथ काफी सुरक्षित माना गया हैं.
मारुति जिम्नी के इंडियन वैरिएन्ट के बारे में नहीं हैं अभी कोई जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल मारुति जिम्नी के इंडियन वैरिएन्ट के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. दावा किया जा रहा हैं फिलहाल भारत में इस गाड़ी का अपडेटेड वर्जन 5 डोर लॉन्च किया गया है. इसके आलावा ये भी कहा जा रहा हैं कि इसमें वर्जन को इंडियन कस्टमर्स के अनुसार बदलाव किया जाएगा. ALSO READ: मारुति ने Alto 800 के लिए निकला यह खास ऑफर, सिर्फ 178 रूपए में घर ले जाए कार