Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अदाकारा हैं जो अपने प्रोफेशनल करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और आउटफिट्स के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. शनिवार(6 मई) रात को भी ये खूबसूरत हसीना लाल रंग की बेहद स्टाइलिश ड्रेस में नजर आई. इस दौरान उनके नेकलाइन से सभी का ध्यान आकर्षित किया.
वायरल हो रहा हैं Malaika Arora का वीडियो

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों भी वह अपनी एक वीडियो के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ALSO READ: सिर चढ़कर बोल रहा हैं Malaika Arora का धमंड, ऑटो ड्राईवर के साथ की ये गंदी हरकत, VIDEO वायरल

दरअसल शनिवार को मलाइका Chivas 18 Alchemy द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थी. जिसमे मलाइका सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी. डार्क पिंक थ्रेड गाउन में मलाइका हमेशा की तरह ही बेहद हॉट और गार्जियस लग रही थीं. उन्होंने मैचिंग आईलाइनर लगाया हुआ था. इसके आलावा उन्होंने अपने बालों में बन बनाया हुआ था.

इस इवेंट से मलाइका की वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिस पर उनके फैन्स के प्यारे-प्यारे कमेंट भी आ रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने बोल्ड ड्रेस के लिए अभिनेत्री को ट्रोल भी किया हैं. दरअसल कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से भी कर दी हैं. ALSO READ: क्या Malaika Arora का छोटे कपड़े पहनने से रोकते थे अरबाज खान? एक्टर तोड़ी चुप्पी
Malaika Arora की वीडियो:-
View this post on Instagram
Malaika Arora हुई ट्रोल

मलाइका अरोड़ा की वीडियो सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर की है. एक यूजर ने मलाइका को ट्रोल करते हुए हुए लिखा, ‘आखिरकार उर्फी की आंटी कुल्फी मिल गई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उस उम्र में हमारे यहाँ की औरतों बस पोती-पोते, धेवते, धेवती खिलाने और चुगली करने के काम की रह जाती हैं बस.’ ALSO READ: 6 मौके जब ऊप्स मोमेंट के कारण शर्मिंदा हो चुकी हैं Malaika Arora