Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली और NCR वालों को एक बड़ी खुशखबरी दी हैं. दरअसल अब मेट्रो लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर दौड़ेगी. बताया ये भी जा रहा हैं कि इसके लिए एक फुट ओवर ब्रिज भी तैयार किया जाएगा जोकि इंटरनल वाहनों को जोड़ने में सहायक होगा. दिल्ली मेट्रो की इस पहल से अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे.
नोएडा प्राधिकरण और मेट्रो अफसरों के बीच हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस प्लान पर चर्चा की गई. रिपोर्ट में कहा गया हैं कि अब अगले हफ्ते DMRC और NMRC के बीच होने वाली अहम बैठक में मेट्रो स्टेशनों के नाम तय किए जाएगे. बता दे इस विषय पर फिलहाल स्टेशनों को अंतिम रूप देने के लिए सम्बंधित सलाहकारों की मदद भी ली जा रही हैं. ALSO READ: Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो ये गन्दी हरकत कर रही थी लड़की.. वायरल हुई VIDEO
ये होगा Delhi Metro का नया रूट

रिपोर्ट्स के अनुसार नई मेट्रो लाइन की शुरुआत सेक्टर 142 से शुरू होगी जोकि नोएडा सेक्टर 125, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 98, नोएडा सेक्टर 91 से होकर जाएगी. इस लाइन का अंतिम स्टेशन बॉटनिकल गार्डन होगा.
बता दे, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुरूआती प्लान में 11 स्टेशन बनाने की योजना बनायीं थी.लेकिन बाद में इसे घटाकर 8 स्टेशन कर दिया गया हैं. बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वालों यात्रियों के लिए इंटरचेंज का काम करेगा. ALSO READ: Delhi Metro: मेट्रो ट्रेन में खुलेआम अश्लील हरकत कर रहा था युवक, VIDEO वायरल हुई तो मचा बवाल
केंद्र सरकार Delhi Metro में लगा रही हैं पैसा

एक अनुमान के अनुसार दावा ये किया जा रहा हैं कि इस लाइन के तैयार होने के बाद प्रत्येक महीने औसतन 10 लाख से अधिक यात्री इसमें सफर करेंगे. NMRC और DMRC एक साथ मिलकर इस योजना पर अमल करने के लिए तेजी से काम रहे हैं. बता दे दिल्ली-एनसीआर को ये सौगात केंद्र सरकार दे रही हैं और वे दिल्ली और एनसीआर मेट्रो में पैसा लगा रही हैं. इसके आलावा केंद्र सरकार जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए भी एक मेट्रो तैयार करने पर काम करने वाली हैं.