2015 में रिलीज हुई फिल्म ABCD 2 से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री लॉरेन गॉटलिब अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज़ और परफेक्ट फिगर के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ऐसी फोटो और विडियो शेयर करते रहती हैं, जिससे इंटरनेट का तापमान काफी बढ़ जाता हैं. इसके आलावा उनके डांस मूव्स भी फैन्स के दिलों की धड़कन बढाने का काम करते हैं. लीक हुई अंजलि अरोड़ा की बाथरूम विडियो, देखने को मिली ये अजीब चीज़
इसी बीच लॉरेन गॉटलिब का एक बेहद बोल्ड बीच विडियो वायरल हो रहा हैं. विडियो में इस सेक्सी अदाकारा ने टाइगर प्रिंट की बिकिनी पहनी हैं और वह गोवा के बीच पर अपने लुक्स के सभी को मदहोश कर रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने खुले बालों और गॉगल्स के साथ अपने लुक को सुपर सेक्सी बनाया हैं.
लॉरेन गॉटलिब ने खुद अपने अधिकरिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से ये विडियो शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, कि “गोवा मुझे जीवन दे रहा है, आज रात को क्या हो रहा है गोवा?.” बोरा लपेटकर सड़को निकली उर्फी जावेद, विडियो वायरल हुई तो मच गया बवाल
देखें लॉरेन गॉटलिब का विडियो:
ये विडियो वायरल होने के बाद से लॉरेन गॉटलिब लगातार लाइमलाइट में हैं. इन्स्टाग्राम पर शेयर करने के कुछ ही मिनटों में ये विडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं और फैन्स के प्यारे-प्यारे कमेंट आ रहे हैं. हालाँकि कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्हें उनका ये बोल्ड अवतार पसंद नहीं आ रहा हैं.
एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “एंजल वहां के लोकल लोगों को मिनी हार्टब्रेक देने के लिए गोवा पहुंची है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “महासागर खतरे में है क्योंकि आपका तापमान इसे भाप बनाकर उड़ा रहा है.” कोहली के कमरें की विडियो लीक होने पर भड़की उर्वशी रौतेला, बोली- ‘अगर ये किसी लड़की….
लॉरेन गॉटलिब के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये खूबसूरत हसीना आखिरी बार साल 2020 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ ‘कमरिया हिला रही है’ गाने में नजर आई थी. इसके बाद से वह किसी बड़े ब्रेक के इंजतार में हैं.