साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म आदिपुरुष इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. फिल्म में प्रभास प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे जबकि कृति सेनन माता सीता का किरदार निभाएगी. इसके आलावा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान लंकेश रावण के किरदार में नजर आएंगे.
फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि कई फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी. इन सब के बीच विवादित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके में भी आदिपुरुष की कलेक्शन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं. ALSO READ: Adipurush Starcast Fees: प्रभास से लेकर कृति सेनन तक जानिए ‘आदिपुरुष’ फिल्म की स्टारकास्ट की फीस
आदिपुरुष करेगी 1000 करोड़ का कलेक्शन

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कुछ दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. बता दे आदिपुरुष का ट्रेलर अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया हैं. ऐसे में सभी को ये उम्मीद हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बना सकती हैं. ALSO READ: जानिए किसने आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत को गिफ्ट की 5 करोड़ की फरारी.. खासियत जीत लेगी दिल
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके ने फिल्म को लेकर बड़ा भविष्यवाणी की हैं. केआरके ने 18 मई (शनिवार) को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘रिपोर्ट्स के अनुसार आदिपुरुष फिल्म पहले दिन 150 करोड़ रूपए का बिजनेस कर सकती हैं. ये पहले हफ्ते में 1000 करोड़ का कारोबार कर सकती हैं. प्रभास का साउथ में एसआरके(शाहरुख खान) से भी ज्यादा क्रेज हैं.’
According to reports #Adipurush can do ₹150Cr business on day1 in India only. It can do ₹1000Cr business in first week. @PrabhasRaju is having more craze than #SRK in south. pic.twitter.com/LGjGxntrET
— KRK (@kamaalrkhan) May 18, 2023
बता दे केआरके एक ऐसे फिल्म क्रिटिक्स हैं जो अक्सर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर अपने विवादित ब्यानबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के खिलाफ विवादित ट्वीट किया हैं. ALSO READ: आदिपुरुष का टीजर देख ‘श्रीराम’ अरुण गोविल आया का रिएक्शन