Adipurush Starcast Fees: आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज के बाद से लगातार रिकॉर्ड बना रहा हैं. दरअसल इस फिल्म का ट्रेलर हिंदी सिनेमा का सबसे अधिक देखा जाने वाला ट्रेलर बना गया हैं. ट्रेलर को लेकर फैन्स की उत्सुकता बताती हैं कि ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबास्टर होने वाली हैं.
इस फिल्म में रामायण को एक बेहद आधुनिक और नए विजुअल इफेक्ट्स के साथ दिखाया गया हैं. एक आलावा फिल्म का बजट भी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. बताया जा रहा हैं कि इस फिल्म को बताने को लगभग 600 करोड़ रूपए का खर्चा आया हैं. इसी बीच में हम आज फिल्म में दिखाई देने वाले प्रमुख कलाकारों की फ़ीस के बारे में जानेगे. ALSO READ: Adipurush में सैफ अली खान से पहले ये 5 कलाकार भी पर्दे पर निभा चुने हैं रावण का किरदार
श्रीराम बने प्रभास की फ़ीस (Adipurush Starcast Fees)

इस फिल्म में आकर्षण का केंद्र साउथ के सुपरस्टार प्रभास हैं. जो इस फिल्म में प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बात अगर उनकी फ़ीस की करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए इतनी फ़ीस ली हैं, जिसके एक पूरी फिल्म बन सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदिपुरुष के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रूपए फ़ीस ली हैं.
रावण बने सैफ अली खान (Adipurush Starcast Fees)

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान आदिपुरुष फिल्म में रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस बेहद अद्भुत मायथॉलॉजिकल रोल के लिए सैफ ने 12 करोड़ रूपए की मोटी फ़ीस ली हैं. ALSO READ: Adipurush Trailer देख भड़के रामायण के लक्ष्मण, फिल्म मेकर्स पर निकाली भड़ास
कृति सेनन (Adipurush Starcast Fees)

आदिपुरुष फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन ने भी मुख्य किरदार निभाया हैं. दरअसल वह फिल्म में माता सीता बनी हुई नजर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने 3 करोड़ फ़ीस ली हैं.
अन्य स्टारकास्ट फ़ीस (Adipurush Starcast Fees)

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के आलावा फिल्म में नजर आने वाले अन्य स्टार्स की बात करे तो फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सनी सिंह को 1.50 करोड़ फ़ीस मिली हैं. इसके फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाले अभिनेत्री सोनल चौहान को भी 50 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं.