World Cup 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार भारतीय क्रिकेट फैन्स को कई सालों तक परेशान करती रहेगी. रविवार(19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमे टीम इंडिया को 6 विकेट इ हार झेलनी पड़ी.
फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा हालाँकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब विराट कोहली को मिला. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इसके आलावा वह एक विश्व कप सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. इन सब के बीच आज इस लेख में हम टूर्नामेंट के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) डेरिल मिचेल- 552 रन (न्यूजीलैंड)

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. मिचेल ने 10 मैचों की 9 पारियों में 69 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए. जिसमे 2 शतक और दो अर्द्धशतक शामिल रहे.
4) रचिन रविंद्र- 578 रन (न्यूजीलैंड)

23 वर्षीय रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप डेब्यू सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. खब्बू बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की 10 पारियों में 64.22 की औसत और 106 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए. रचिन ने विश्व कप में 3 शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए.
3) क्विंटन डी कॉक- 594 रन (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला भी वर्ल्ड कप 2023 में खूब गरजा. खब्बू बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की 10 पारियों में 59.40 की औसत और 107.02 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने बल्ले से सबसे अधिक 4 शतक भी निकले.
2) रोहित शर्मा- 597 रन (भारत)

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2023 में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. हिटमैन ने टूर्नामेंट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. दिग्गज बल्लेबाज ने 11 मैचों में 54.27 की औसत और 125.94 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए हैं. जिसमे एक शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल रहे.
1) विराट कोहली- 765 रन (भारत) Virat Kohli

वर्ल्ड कप 2023 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली(Virat Kohli) ने 11 मैचों में 95.62 की अद्भुत औसत और 90.31 की दमदार स्ट्राइक रेट से वर्ल्ड रिकॉर्ड 765 रन बनाए. कोहली ने टूर्नामेंट के दौरान 3 शतक और 6 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा भी किया.
ALSO READ: हार से दुखी कोहली को अनुष्का ने लगाया गले, वायरल हुई फोटो