अभी वाले शादी के दिनों में बहुत सारे लोग शादिया कर रहे हैं और इसी के बीच कही सारे लोग कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी का इंतजार भी कर रहे हैं और इनकी शादी की खबरें हर तरफ से चर्चा का विषय भी बनी हुई है कही सारे लोग बोल रहे की इनकी शादी बस एक अफवा है, तो कही सारे लोग जो इनके पक्के वाले फंस है व बोल रहे कि इसकी शादी जरूर होगी क्योंकि इसका प्यार सच्चा है. यहाँ पढ़ें: मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची कैटरीना कैफ, जानें क्या हैं वायरल फोटो की सच्चाई

वहीं इन दोनों की शादी को लेकर ज्योतिष आचार्य अंकगणित के मुताबिक ग्रह नक्षत्र का क्या मानना है कैसा रहेगा इन दांपत्य का जीवन दोनों की ग्रह नक्षत्र कितने अनुकूल रहेंगे और इसको लेकर जोधपुर के पंडित सुरेश श्रीमाली ने भी बहुत सारे दावा किये है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ बोला है इनकी शादी को लेकर.
कैसा होगा शादी के बाद दांपत्य जीवन:-
पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार जब भी किसी इंसान की शादी होती है तो केतु राशि का होना जिससे विवाह में कोई विलंब ना हो, ना ही लड़ाई झगड़े हो या फर विवाह होने के कुछ दिनों बाद दोनों को अलग होना ऐसी परिस्थितियां भी बनती हैं. इसमें शादी के बीच चंद्रमा की अहम भूमिका रहेती है और अगर हम चंद्रमा की बात करें तो कैटरीना कैफ के जन्म राशि वैसे तो वहीं 9 तारीख को सवाई माधोपुर की राशि में कुंभ का चंद्रमा रहेने को है, जो की कैटरीना कैफ और विकी कौशल के लिए सही नहीं है यह नई विवाहित जीवन में विलम्भ डालता है. यहाँ पढ़ें: कैटरीना-विक्की ने इस दिग्गज ओटीटी प्लेटफार्म को 80 करोड़ में बेचे शादी के फुटेज…
काबू रखना होगा गुस्से पर:-

कैटरीना कैफ का विवाहित जीवन साल 2023 में जब अपनी चाल बदलेगा तो लड़ाई झगड़े वह व्यवधान पैदा होंगे ऐसे में कैटरीना कैफ अपने गुस्से पर शांत रख पाए तो उनका शादीशुदा जीवन बहुत अच्छा से चलेगा. 9 तारीख को शादी से पहले षडाष्टक दोष का निवारण किया जाए तो वैवाहिक जीवन अच्छे से चल सकता है, लेकिन एक बात यह भी है, कि जब तक षडाष्टक दोष कुंडली में है तब तक दोनों को कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर ही उठाना चाहिए.
अहम होगा षडाष्टक दोष:-
कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी को लेकर ज्योतिष के मुताबिक षडाष्टक दोष को अहम बताया जा रहा है, जिसके चलते दोनों में लड़ाई झगड़े व दूरियां भी बढ़ सकती हैं. इसका एक उदाहरण दे तो डॉक्टर को भी पता है कि दोनों का ब्लड ग्रुप एक हैं तो उनका खून नहीं चढ़ाते हैं वैसा ही इन दोनों का कुंडलियों में भी हैं.