Kedar Jadhav Net Worth: 38 वर्षीय बल्लेबाज केदार जाधव के लिए आज का दिन बेहद ही खास हैं. दरअसल ये बल्लेबाज आईपीएल 2023 में मराठी कमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा था लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें चोटिल डेविड विली के साथ पर टीम में शामिल कर लिया हैं. दरअसल जो खिलाड़ी कल तक आईपीएल में कमेंट्री कर रहा था अब वह आईपीएल में खेलना हुआ नजर आएगा.
केदार जाधव एक बेहद दमदार बल्लेबाज हैं लेकिन खराब फॉर्म और बढती उम्र के कारण उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में खरीदकार नहीं मिला था लेकिन अब आरसीबी ने उन्हें साइन कर लिया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम केदार जाधव की नेट वर्थ और करियर के बारे में जानेगे. ALSO READ: Arjun Tendulkar Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अर्जुन तेंदुलकर
केदार जाधव की संपत्ति (Kedar Jadhav Net Worth)

38 वर्षीय दाए हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव 6 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 47 करोड़ रूपए के बराबर हैं. बता दे इस क्रिकेटर ने ये संपत्ति क्रिकेट और विज्ञापनों से जमा की हैं.
केदार जाधव का घर और कार कलेक्शन (Kedar Jadhav Net Worth)

दिग्गज बल्लेबाज केदार जाधव पुणे, महाराष्ट्र में एक लक्जरी डिजाइनर घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती हैं. इसके अलावा बात अगर उनके कार कलेक्शन की करें तो उनके गैरिज में मर्सीडीज एसयूवी कार हैं.
केदार जाधव का करियर

केदार जाधव ने साल 2010 में आईपीएल डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने 93 मैचों की 80 पारियों में 22.15 की औसत और 123.17 की स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 69 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 4 अर्द्धशतक लगाए हैं.
केदार जाधव के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 73 वनडे मैचों की 52 पारियों में 42.09 की दमदार औसत और 101.61 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं. जिसमे 2 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं. ALSO READ: हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा से की दूसरी शादी, रोमांटिक तस्वीरें हो रही वायरल