Sridevi: बॉलीवुड के पहली महिला सुपरस्टार का टैग हासिल करने वाली श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से वह हमेशा फैन्स के दिलों में रहेगी. ये अदाकारा ने अपने दौर के सबसे सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया और हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी. आज इस लेख में हम श्रीदेवी से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा लाए हैं. इसके आलावा हम ये भी बताएंगे कि वो कौनसी फिल्म थी, जिसके बाद उन्हें महिला सुपरस्टार माना जाने लगा था.
चांदनी के बाद रातोंरात स्टार हुई Sridevi

साल 1989 में श्रीदेवी फिल्म ‘चांदनी’ में नजर आई थी. इस फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस फिल्म की बदौलत ही यश चोपड़ा कंगाल होने से बचे थे. बता दे 80 के दशक में यश चोपड़ा हिंदी सिनेमा के सबसे नामचीन फिल्म निर्माता माने जाते थे. ALSO READ: बोनी कपूर से शादी करने से पहले इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी थी श्रीदेवी
यश चोपड़ा ने सिलसिला फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनायीं थी. लेकिन फिर एक दौर ऐसा आया, जिसके बाद उनकी एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुई. दरअसल एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने खुद खुलासा किया था कि मेरी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी. सभी जगह से लगातार निराशा मिल रही थी. फिर उन्होंने ठान ली थी कि वह ज़िन्दगी का सबसे बड़ा दांव खेलेंगे.
यश चोपड़ा ने Sridevi के साथ बनायीं ‘चांदनी’

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बीच यश चोपड़ा ने चांदनी फिल्म बनाने का फैसला किया और वह फिल्म की स्टोरी लेकर ऋषि कपूर के पास गए. इसके बाद श्रीदेवी को साइन किया गया. दरअसल ये वो समय था जब श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में ज्यादा कुछ खास नहीं किया था. हालाँकि उन्होंने कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में काम किया था. यहां तक कि यश चोपड़ा ने श्रीदेवी का नाम भी नहीं सुना था लेकिन अनिल कपूर के कहने पर उन्होंने इस दिग्गज अभिनेत्री को साइन कर लिया. ALSO READ: देखिए अब कैसी दिखती हैं श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी.. ग्लैरमस में देती हैं मलाइका को मात
बताया जाता हैं कि चांदनी में श्रीदेवी की एंट्री करने से पहले अनिल कपूर के बात की गई थी और फिर बोनी कपूर ने इस फिल्म में श्रीदेवी की एंट्री कराई. दरअसल बताया जाता हैं कि इस फिल्म से पहले यश चोपड़ा बिल्कुल कंगाल हो चुके थे. उनके पास फिल्म बनाने तक के पैसे नहीं बचे थे. फिर उन्होंने बैंक से ओवरड्राफ्ट लेकर चांदनी फिल्म की शूटिंग पूरी की.
बता दे चांदनी फिल्म का बजट 8 करोड़ रूपए था और फिल्म ने 24 करोड़ रूपए की बंपर कमाई की थी और यश चोपड़ा कंगाल होने से बचे थे.