Nawazuddin Siddiqui: कुब्रा सैत एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिसने अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया हैं. हालाँकि उन्हें नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से लोकप्रियता हासिल की थी. इस सीरीज में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थी. इस सीरीज में दोनों के काम को काफी सराहा गया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए कहा था कि नवाजुद्दीन एक बेहद खूबसूरत इंसान हैं. दरअसल उन्होंने सीरीज में कई इंटीमेट सीन्स किए थे. एक्ट्रेस ने फिल्म में से-क्स सीन्स के बारे में बात करते हुए कहा था कि उस सीन को फिल्माने के बाद वह बेकाबू होकर रो पड़ीं.
कुब्रा सैत ने की Nawazuddin Siddiqui की तारीफ

कुब्रा सैत ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान बताया कि यह सीन पहले दिन शूट किया गया था और यह पहले दिन का आखिरी सीन था. इस इंटीमेट सीन को पूरा करने में हमे 7 टेक लेने पड़े थे. ALSO READ: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी आलिया और भाई समसुदीन ने दिया धोखा, खुद को कुंवारी बताकर……
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सातवें टेक तक, वे फिल्माए जा रहे घंटों का ट्रैक खो चुकी थीं. इस दौरान उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह फर्श पर गिर गई और उठ नहीं पाई क्योंकि वह थक गई थी. कुब्रा सैत ने बताया, ‘मैं अनियंत्रित रूप से रो रही थी.’ इसके बाद एक्टर नवाज़ और निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें उठाया.
कुब्रा सैत बोली मैं Nawazuddin Siddiqui से प्यार करती हूँ

इंटरव्यू के दौरान नवाज के बारे में बात करते हुए कुब्रा ने कहा कि वह उनसे प्यार करती हैं. वह एक बेहद खूबसूरत इंसान और एक अविश्वसनीय को-स्टार हैं. आगे कुब्रा ने हँसते हुए ये भी कहा कि ‘नवाज इस धरती पर सबसे शर्मीले इंसान हैं.’
कुब्रा ने फिल्म के सीन के बारे में बात करते हुए मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि सीरीज में उन्हें एक इंटीमेट सीन करना था. कुब्रा को अपने को-स्टार को उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकालना था और उन्हें सीन करने के लिए कहना था. कुब्रा ने बताया कि, ‘मैं नवाज़ के गालों पर किस करने जाती थी और कहती थी ‘चल ना सेक्स सीन करते हैं.’ ALSO READ: कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी को लिया आड़े हाथ, बोली.. ‘रेंट पर रहे, रिक्शा से आते थे…’