Gautam Adani Favourite Game: गौतम अडानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक रहे हैं. वह अपने काम करने के अंदाज़ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. हाल ही में गौतम ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे. इस दौरान उन्होंने अपना फेवरेट गेम भी बताया था.
गौतम एक ऐसे शख्स हैं जिसे सेल्फ़-मेड करोड़पति के नाम से भी जाना जाता हैं. दरअसल जिन्होंने अपनी मेहनत और कबिलिअत के दम पर इतना बड़ा एम्पायर खड़ा कर लिया. इंटरव्यू में अडानी ने अपने फेवरेट गेम का खुलासा किया और ये भी बताया कि वह अक्सर फ्री टाइम अपनी प्रीति अडानी के साथ ये गेम खेलते हैं . ALSO READ: गौतम अडानी से लेकर रतन टाटा तक देखिए बचपन के दिनों में कैसे दिखते हैं देश के टॉप 8 बिजनेस टाइकून
गौतम अडानी का फेवरेट गेम (Gautam Adani Favourite Game)

गौतम अडानी के फेवरेट गेम का नाम ‘रमी पपलू’ हैं. इस खेल को मैरिज रमी के नाम से भी जाना जाता हैं. दरअसल इस गेम को ज्यादातर दीवाली या पार्टियों में खेला जाता है. बता दे इस गेम को खेलने के लिए कम से कम दो खिलाड़ियों की जरुरत होती हैं. इस गेम में एक वाइल्ड कार्ड जोकर कार्ड का इस्तेमाल भी किया जाता हैं.
रमी पपलू में 3 खास पार्ट होते हैं. जैसे उपलू, निचलू और पपलू. गौतम अडानी ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह अपना पूरा काम लगभग रात 11 बजे तक ख़त्म कर लेते हैं और उसके बाद अपनी पत्नी प्रीति के साथ रमी पपलू खेलते हैं. अडानी ने ये भी खुलासा किया कि ज्यादातर मौकों पर उनकी पत्नी ही बाज़ी मारती हैं. ALSO READ: शादी से पहले गौतम अडानी की पत्नी करती थी ये काम, पति के लिए दांव पर लगाया करियर

बता दे गौतम अडानी ने प्रीति अडानी से शादी की थी. जिसके बाद ये पॉवर कपल दो बेटों के पेरेंट्स भी बने. गौतम के बड़े बेटे का नाम करण अडानी हैं जबकि छोटे बेटे का नाम जीत अडानी हैं.