सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हाल ही में सिंगर ने कैलिफ़ोर्निया की मशहूर म्यूजिक फेस्टिवल कोचेला में पार्टिसिपेट किया था (Famous singer-actor Diljit Dosanjh)। जहां स्टेज पर वह आग लगाते नजर आए दिलजीत को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। पूरा ऑडिटोरियम खचाखच भरा नजर आया। जिसके बीच दिलजीत ने अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया। उनके गाने को सुनकर उनके फैंस में एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही थी लेकिन इसी बीच उन्होंने सिक्योरिटी वालों से माफी मांगी। उन्होंने माफी मांगी तो उनकी जमकर तारीफ हुई।
सिक्योरिटी टीम से Diljit Dosanjh ने मांगी माफी
Breaking the Boundaries @diljitdosanjh @coachella #COACHELLA #Punjabi
Next Stop #EDCLASVEGAS #Bhangra https://t.co/GRdvyufI3q— Vegas Only Vegas (@VegasOnlyVegas) April 24, 2023
बता दें कि सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांज के बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिंगर सिक्योरिटी वालों से माफी मांगते नजर आए।। यह सभी फैंस बहुत एक्साइटेड है इसलिए कंधों तक चढ़ गये। शोर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरे बंदो को माफ कर दीजिए। बुरा मत मानना। यह सब दिलजीत दोसांझ के परफॉर्मेंस को देखकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है।
निगेटिविटी से दूर रहने की दिलजीत ने दी सलाह
There none other than @diljitdosanjh
The GREATEST OF ALL TIME@coachella #DiljitDosanjh #Coachella pic.twitter.com/HoOYZX2l4u— Abhay (@abhaysrivastavv) April 23, 2023
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने कोचेला में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। बीच बीच में वह अपने फैंस से बातचीत करते नजर आए। उन्होंने एक सलाह भी दिया उन्होंने कहा कि जिंदगी में खुश रहिए और नेगेटिविटी से बचिए। दिलजीत के लाखों फैंस हैं। जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं।
Diljit Dosanjh ने अपना ही उड़ाया मजाक

दलजीत दोसांझ ने इस प्रोग्राम में कहा किअंग्रेजी जरा कमजोर है लेकिन आप जहां से आते वहां जरूरी है और हम पंजाबी तो प्यार के भूखे होते हैं । सिंगर ने अपने परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीत लिया।
वर्कफ्रंट
दिलजीत दोसांझ के बॉयफ्रेंड की बात करें तो वह फिल्म पंजाबी कॉमेडी बेबी भांगड़ा पाडे़ में नजर आए थे। जो कि साल 2022 रिलीज हुई थी । वह जल्द ही पंजाबी फिल्म जोड़ी में नजर आएंगे जो 5 मई 2023 को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन नजर आएंगे। ये भी पढ़ें-Sachin Tendulkar Birthday: धोनी, कोहली या सचिन तेंदुलकर, जानिए कमाई के मामलें में कौन हैं सबसे आगे