Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट इतिहास के पूर्व महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने अपने 24 वर्षों के लंबे करियर के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं, जिसके नजदीक पहुंचना भी अन्यों के सपनें जैसा हैं. इस दिग्गज को संन्यास लिए अब लगभग 10 साल बीत चुके हैं लेकिन फिर भी उनके कई रिकॉर्ड टूटने अभी बाकि हैं.
क्रिकेट के खेल से सचिन तेंदुलकर खूब नाम, पैसा और शोहरत कमाई हैं. दरअसल वह वर्तमान में सबसे अमीर क्रिकेटर भी माने जाते हैं. आज इस लेख में हम उनकी नेट वर्थ जानेगे. ALSO READ : 14 साल बाद अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार से लिया अपने पिता सचिन तेंदुलकर का बदला
Sachin Tendulkar की नेट वर्थ

साल 1989 में सिर्फ 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर 30000 रन बनाने वाले पहले और फिलहाल इकलौते बल्लेबाज हैं. अगर इस दिग्गज की नेट वर्थ की करें तो वह लगभग 175 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 1436 करोड़ रूपए से अधिक हैं.
सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई हैं और वह आज भी विज्ञापनों के माध्यम से मोटी कमाई करते हैं. सचिन वर्तमान में बीएमडब्ल्यू, बूस्ट,सनफीस्ट, एमआरएफ टायर, पेप्सी और एडिडास सहित कई बड़ी कंपनीज के विज्ञापन करते हैं, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती हैं. ALSO READ : सचिन तेंदुलकर के घर में बजी शहनाई, बेटी सारा ने लगाई हाथो में मेंहदी
Sachin Tendulkar, धोनी और कोहली ने से कौन हैं ज्यादा अमीर

सचिन तेंदुलकर वर्तमान में भारत के सबसे अमीर स्पोर्ट्स पर्सन हैं. वह वर्तमान में करीबन 1500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. बात अगर कोहली की करें तो वह एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे अमीर हैं. इंडियन रन मशीन कोहली लगभग 1010 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. इसके आलावा एमएस धोनी की बात करें तो वह करीब 1030 करोड़ रूपए के मालिक हैं.