बॉलीवुड के गपशप(bollywood gossips) में लोग बहुत इंटरेस्ट दिखाते हैं। वह चाहें किसी की शादी हो या रिलेशनशिप। या फिर किसी का ब्रेकअप। करण जौहर(Karan Johar) के शो कॉफी विद करण(coffee with karan) में तमाम सितारे शिरकत करने पहुंचते हैं। उनके शो में विक्की कैटरीना और प्रियंका चोपड़ा(Vicky Katrina and Priyanka Chopra) तक आ चुके हैं। करण जौहर के शो में ये सितारे अपने शादी में इनविटेशन न देनो की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। और इनको ताने मिलते रहे।
ऐसा ही कुछ हुआ था जब राजेश खन्ना(Rajesh Khanna) एक शादी में पहुंच गए थे। वहां एक्टर को देख कर हर कोई हैरान रह गया।
Dipika Chikhlia की शादी में पहुंचे थे राजेश खन्ना

बता दें कि 21 नवंबर 1992 को दीपिका (Dipika Chikhlia) ने हेमंत टोपीवाला के साथ शादी के बंधन में बंधी। उनकी शादी में राजेश खन्ना पहुंचे थे जहां उन्होंने स्टेज पर जाकर दीपिका को बधाई दी और हेमंत से कहा कि इसका ख्याल रखना।
राजेश खन्ना को देख Dipika Chikhlia हो गईं थी शॉक्ड

दीपिका ने कहा कि वह काफी शॉकिंग मोमेंट्स था उनके लिए। एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मेरी फिल्मों में कम और पॉलिटिक्स में ज्यादा सक्रियता थी। उन्होंने बताया कि उनकी रिसेप्शन पार्टी में आडवाणी सर बालासाहेब ठाकरे और भी बहुत सारे पॉलीटिशियन आए थे । उन्होंने अपनी रिसेप्शन पार्टी में बहुत कम लोगों को बुलाया था। दीपिका ने कहा कि जैसे ही राजेश खन्ना आए वह हैरान रह गई। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इतने बड़े एक्टर उनकी शादी में आएंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ उन्होंने फिल्में जरूर की थी लेकिन कभी उनके साथ टच में नहीं रही। ना कभी मुलाकात की।
Dipika Chikhlia ने दिया थे राजेश खन्ना को इनविटेशन

दीपिका चिखलिया ने कहा कि वह राजेश खन्ना को इनविटेशन केवल देने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। वह बहुत बड़े सुरस्टार थे। लेकिन वह जब आए वह मोमेंट मेरे लिए स्पेशल बन गया।
ये भी पढ़ें-Sofia Ansari ने पहना बेहद शॉर्ट टॉप, फिर बटन खोलकर दिखाने लगी नहीं दिखाने वाली चीज