आंद्रे रसेल(Andre Russell) वर्तमान में खराब फॉर्म में हैं, इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) उन्हें आईपीएल 2023 के लिए लगातार मौके दे रही हैं. इसी बीच इस हरफनमौला खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा बयान दिया.
दरअसल रसेल ने आईपीएल 2023 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया हैं लेकिन फिर भी केकेआर ने उन्हें बैक किया हैं. यही कारण हैं कि उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की प्रशंसा की और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की खिंचाई की. रसेल ने कहा कि किसी अन्य फ्रेंचाइजी या यहां तक कि उनके देश ने भी उन्हें इतना सपोर्ट नहीं किया, जितना केकेआर ने किया हैं.
बता दे आंद्रे रसेल आईपीएल 2014 से कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम की टीम में अहम भूमिका भी निभाई हैं. ALSO READ : हॉटनेस में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं आंद्रे रसेल की वाइफ… देखें फोटो
Andre Russell ने की KKR की तारीफ

29 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच से पहले आंद्रे रसेल ने कहा, ‘मैं बीतें कई सालों से केकेआर के साथ हूँ. वास्तव में केकेआर ने मेरे लिए काफी कुछ किया हैं. उन्होंने मुझे मेरे घुटने के उचित ईलाज लिए भेजा. सच कहूँ तो केकेआर मेरे लिए स्पेशल हैं. कोई अन्य फ्रेंचाइजी या यहां तक कि मेरा देश वास्तव में कभी भी मुझ पर इतना निवेश नहीं करता है.”
रसेल ने आगे कहा, कि “मैं यहां(KKR) खुश हूं. फिलहाल मुझे ऐसी कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं दिख रही है. जिसे मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना पसंद करूंगा क्योंकि मैं यहां करीब 9 साल से हूं. मैं बीतें इतने सालों से यहां हूँ, मैं इन लोगों से मिलता हूँ. जब मैं आईपीएल नहीं खेल रहा होता हूँ तब भी मैं मिस्टर वेंकी मैसूर(KKR को-फाउंडर) के संपर्क में रहता हूँ. मैं उनकी ओर देखता हूं, मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूँ.” ALSO READ : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं क्रिकेटर आंद्रे रसेल