TMKOC Controversy : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीतें 15 सालों से धमाल मचा हैं. हालाँकि इस दौरान कई बड़े कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया हैं. शो छोड़ने वाले कलाकरों में सबसे बड़ा और नया नाम शैलेश लोढ़ा का हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माता असित मोदी के साथ अनबन के कारण शो को छोड़ा हैं. बीतें काफी समय से तारक मेहता कॉन्ट्रोवर्सी से सभी को हैरान किया हैं. इन सब के बीच शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली सुनैना फौजदार ने इस पर चुप्पी तोड़ी हैं.
जानिए TMKOC Controversy पर अंजलि ने क्या कहा

बता दे तारक मेहता शो में पहले अंजलि मेहता का किरदार अभिनेत्री नेहा निभाती थी हालंकि कुछ समय पहले शो में नेहा की जगह सुनैना फौजदार ने ले ली हैं. इसी बीच सुनैना ने शो में होने वाले रिप्लेसमेंट को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. ALSO READ: आ गई वजह सामने… इस वजह से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार सुनैना ने शो हो रहे लगातार बदलाव पर कहा, कि ‘मेरा मानना हैं कि सभी कलाकार हमेशा अपना 100 फीसदी देते हैं, जिससे व्यूवर्स को मजेदार कॉन्टेंट देखने को मिले. मेरे लिए तारक मेहता भी अन्य शोज की तरह ही हैं. मैं अपने सभी काम पर ठीक वैसे ही एफर्ट्स डालती हूं जैसे कि अन्य सीरियल्स में करती हूं. दर्शकों ने भी मुझे कैरेक्टर में काफी समय के बाद स्वीकार किया. मेरा मानना हैं कि दर्शक एक्टर से ज्यादा कैरेक्टर से अटैच हो जाती है. तो ऐसे में अगर आप अपने काम के साथ वफादारी करते हो तो लोग आपको जरूर स्वीकार करेगी.’
बातचीत के दौरान उनसे शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर भी सवाल किया गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि “मुझे इस बारे में अभी सच्चाई का पता नहीं हैं. ऐसे में मैं कोई भी कमेंट करना जरुरी नहीं समझती हूँ.” ALSO READ: तारक मेहता शो छोड़ने के ऐसी हो गई हैं अंजली भाभी की हालत.. 2 साल में हो गया बुरा हाल