वर्षो से दर्शको के दिल पर राज करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिसे कई मुख्य किरदारों ने मिलकर बनाया मानो जैसे वह एक परिवार सा बन गया था। धीरे धीरे वह परिवार टूटता जा रहा है और दर्शको को भी इस बात से बहुत तकलीफ है। एक शो तब ही लोकप्रिय बनता है जब उसका किरदार लोगो के दिल को जीत ले और आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक किरदार लोगो को बहुत पसंद था और उन्ही सभी किरदार को मिलाकर यह शो इतना प्रसिद्ध बन पाया था ।
मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस शो को धीरे धीरे सभी किरदार अलविदा कहते जा रहे हैं चाहे वो दिशा वकानी उर्फ दया बेन हो ,राज अनादकट उर्फ टपू हो या शैलेश लोढा उर्फ तारक मेहता हो। आपको बता दे कि हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढा ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
Advertisement

Advertisement
आईये हम आपको इसके पीछे की वजह बताते है रिपोर्ट्स की माने तो शो छोड़ने की असल वजह एक कॉन्ट्रैक्ट है जो कि प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो में काम करने वाले सभी एक्टर एक्ट्रेस से साइन करवाया है।इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से सभी एक्टर्स जब तक इस शो के साथ जुड़े है और काम कर रहे हैं वो कोई और दूसरा शो नही कर सकते अब चाहे वो 17 दिन खाली ही क्यों न बैठे । Also Read : तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी ने तेलुगू गाने में लटके झटके लगाकर किया है लोगों को दीवाना
शैलेश लोढ़े ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’में 15 दिन काम करते थे बाकी दिन वह खाली बैठे रहते थे इसलिए वह बाकी के दिन अपने दूसरे शो ‘वाह भाई वाह’ को देना चाहते थे इसी बात पर दोनों में मतभेद हो गयी। प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक्टर की यह बात नही मानी इसी वजह से शैलेश लोढ़े ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को क्विट करने का सोचा। Also Read : तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर ने बिकनी पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखे फोटोस