तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता असित मोदी इन दिनों मुश्किलों में हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले सीरियल्स में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने उन पर यौन उत्पीडन सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालाँकि उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताया था. लेकिन मिसेज सोढ़ी के बाद सीरियल में बावरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मोनिया भदौरिया ने भी असित पर निशाना सादा हैं.
बावरी ने इंटरव्यू में कहा कि तारक मेहता शो के सेट पर काम करने के दौरान माहौल नरक की तरह होता हैं. इसके आलावा उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सेट पर कलाकारों को कुत्तों की तरह ट्रीट किया जाता है. ALSO READ: तारक मेहता शो के बाघा की रियल लाइफ पत्नी हैं बेहद बोल्ड, देखें फोटो
बावरी का किरदार निभा चुकी हैं अभिनेत्री मोनिका भदौरिया
तारक मेहता में अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने कई सालों तक बावरी का किरदार निभाया था हालाँकि साल 2019 में उन्होंने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि शो के मेकर्स ने उन्हें 3 महीनें के पैसे तक नहीं दिए हैं. एक्ट्रेस के अनुसार मेकर्स से उन्हें 4-5 लाख रूपए लेने हैं. ALSO READ: असित मोदी के पीछे हाथ धोकर पड़ी Jennifer Mistry, लगाए ऐसे आरोप जिसके बाद बंद हो जाएगा TMKOC
बावरी ने सादा तारक मेहता शो के मेकर्स पर निशाना

मोनिका ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि मेरी का कैंसर का ईलाज चल रहा था. इस दौरान मेकर्स ने उन्हें बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया. एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे आज भी याद हैं. मैंने रात अस्पताल में गुजारी थी और वो मुझे जल्दी सुबह शूट आने के लिए मजबूर कर रहे थे. मैं उनसे कहती थी कि मैं शूट की हालत में नहीं हूँ. तब भी वो मुझ पर शूट पर आने के लिए दवाब बनाते थे. सबसे शर्मनाक बात तो यह थी कि शूट पर आने के बाद मुझे वेट ही करना पड़ता था. मेरा कुछ काम ही नहीं होता था.’