आम आदमी पार्टी के माननीय राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई (शनिवार) को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा से सगाई कर ली. सगाई का बेहद खास कार्यक्रम दिल्ली के चर्चित कपूरथला हाउस में रखा गय था. जिसमे दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी शामिल रही हैं.
परिणीती-राघव की सगाई की कई फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमे ये पॉवर कपल केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. इसके आलावा दोनों के लिप किस ने भी खूब सुर्खियाँ बटौरी हैं. इसके आलावा अब दोनों की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं, जो शायद ही किसी ने देखी होगी.
राघव चड्ढा ने शेयर की शादी की फोटो

18 मई (गुरूवार) को राघव चड्ढा ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सगाई की कई फोटो शेयर की. दरअसल ये फोटो गुरूद्वारे की हैं. जहां दोनों ने सगाई की रस्म से पहले माथा टेका था. राघव ने फोटो शेयर करते हुए एक बेहद प्यारा कैप्शन भी दिया. ALSO READ: Parineeti Raghav Engagement: राघव चड्ढा की हुई परिणीति चोपड़ा, वायरल हुई सगाई की PHOTOS
राघव ने लिखा, ‘अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनकी पवित्र उपस्थिति का मतलब हमारे लिए सब कुछ था.”
Felt surreal to be blessed by the Jathedar of the Akal Takht Sahib, Singh Sahib Giani Harpreet Singh Ji. His sacred presence at our engagement meant everything to us. 🙏🏻 pic.twitter.com/3NCMQs766P
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 18, 2023
बता दे राघव चड्ढा के आलावा परिणीती चोपड़ा ने भी यही फोटो अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. जोकि अब तेजी से वायरल हो रही हैं और इस पर लोगो के प्यारे-प्यारे कमेंट भी आ रहे हैं.
View this post on Instagram
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘राजनीती और परिणीती की खूबसूरत जोड़ी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई हो. भगवान आपका भला करे. वैसे, मुझे उम्मीद है कि जत्थेदार ने आपको यह नहीं बताया कि यह पंजाब है, भारत नहीं. सिर्फ पूछ रहे! जय हिन्द!.’ ALSO READ: सगाई की अंगूठी पहनने के बाद Raghav Chadha ने मंगेतर परिणीती चोपड़ा को किया Kiss, लीक हुई वीडियो