इन दिनों लोग वेब सीरीज (Web series) को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। लोगों को घर बैठे उनके इंटरेस्ट का कंटेंट देखने को मिल जाता है। लोग थियेटर के तरफ जाना जैसै भूल से गए हैं। अगर आपको भी कोई नई वेब सीरीज देखनी हो तो इस महीने रिलीज हुई वेब सीरीज आप देख सकते हैं। इन दिनों वेब सीरीज देखने का लोगों पर क्रेज छाया हुआ है। क्योंकि उन्हें मनचाहा कंटेंट देखने को मिल जाता है।
अगर आप भी बोल्ड और थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया आप आप घर पर बैठ कर इसका पूरा आनंद ले सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
अयलवाशी (Ayalvaashi Web Series)
‘अयलवाशी मलयालम वेब सीरीज है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और यह वेब सीरीज 19 मई को रिलीज किया गया है। इस सीरीज में लीड रोल में सोयाबीन शाहिद बिनु पप्पू जैसे कलाकार अपनी भूमिका अदा की है। यह वेब सीरीज सस्पेंस थ्रीलर से भरपूर है।

कच्चे लिम्बु वेब सीरीज(Kacchey Limbu Web series)
यह वेब सीरीज भाई बहनों पर बेस्ड है इसे 19 मई को रिलीज किया गया जिसे आप जिओसिनेमा पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को रश्मिका मंदाना और शुभम योगी ने डायरेक्ट किया है।

कडीना कडोरामी अंदकदहम वेब सीरीज(Kadina Kadoramee Andakadaham Web Series)
यह वेब सीरीज 19 मई को रिलीज किया गया और इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं और इसमें लीड रोल में बसिल जोसेफ, सिद्दीकी, फारा शिबला लीड रोल में नजर आए।

कथल वेब सीरीज (Kathal Web Series)

इस वेब सीरीज को 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रीलीज किया गया। इसमें राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज बहुत इंटरेस्टिंग है।
ये भी पढ़ें-जन्मदिन से पेहले हार्ट अटैक ने की 16 साल लड़के की जान.. फिर परिवार वालों ने शव के साथ काटा केक