केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह अगले महीनें अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी करने वाले हैं. दावा किया जा रहा हैं कि वह 27 फरवरी को एक निजी कार्यक्रम में सात फेरे लेंगे.
कौन हैं मिताली पारुलकर?

मिताली पारुलकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं. इसके आलावा वह ‘ऑल द जैज़ – लक्ज़री बेकर्स’ कंपनी की फाउंडर हैं, जो एक यूनिक बेकरी ब्रांड है. मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बैड पर लेटकर दिए गरमागरम पोज, लीक हुई फोटो
View this post on Instagram
मिताली पारुलकर का जन्म 1992 में कोल्हापुर, महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली पढ़ाई कहाँ हुई, इसे लेकर ज्यादा जानकारियां नहीं हैं हालाँकि बताया ये जाता हैं कि उन्होंने मीठीभाई कॉलेज (2011-2014) से ग्रेजुएट की डिग्री हैं.
27 फरवरी को होगी शादी

शार्दुल ठाकुर की मंगेतर मिताली ने खुद शादी की तारीख का ऐलान करते हुए बताया था, कि “मैं शादी को लेकर काफी उत्साहित हूँ. हमारी शादी की प्री-वेडिंग का कार्यक्रम 25 फरवरी से शुरू होगा.” इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के सामने फेल हैं उर्वशी रौतेला.. बन चुकी हैं बिन ब्याही मां

मिताली ने बताया था कि “शार्दुल का क्रिकेटिंग कार्यक्रम काफी बीजी हैं. वह 24 फरवरी तक क्रिकेट खेलेंगे और 25 फरवरी को हमारे साथ जुड़ जाएंगे. यही कारण हैं कि शादी का पूरा कार्यक्रम मैंने संभाला हुआ हैं. हमारी शादी में 200-250 लोग शामिल होंगे.”

मिताली पारुलकर फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन जब बात खूबसूरती की होती हैं तो वह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं. सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर के साथ मिताली की कई फोटोज मौजूद हैं. पृथ्वी शॉ निकले छुपा रुस्तम…उनकी गर्लफ्रेंड देती है बॉलीवुड की हसीनाओं को मात