Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2023 में गुरूवार(11 मई) को कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी देखने को मिली. ये ऐतिहासिक कारनामा रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने किया. इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए केएल राहुल और पैट्रिक्स कमिंस को पीछे छोड़ दिया हैं.

जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए मैच में सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 13 चौक्वे और 5 छक्के भी निकले हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम जायसवाल के आलावा आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
Yashasvi Jaiswal ने तोडा केएल राहुल – 14 गेंद

जायसवाल से पहले आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से केएल राहुल के नाम था. उन्होंने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर में ये कारनामा किया था. मैच में राहुल ने 51 रनों के पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्कें लगाये थे. ALSO READ: Yashasvi Jaiswal का शतक रोकने के लिए सुयश शर्मा ने चली गंदी चाल, सैमसन ने ऐसा फेरा मंसूबों पर पानी
पैट्रिक कमिंस- 14 गेंद

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस ने भी 14 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 56 रनों के पारी के दौरान सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्कें भी लगाये थे.
युसूफ पठान-15 गेंद

पूर्व बल्लेबाज युसूफ पठान का नाम भी इस सूची में हैं. तूफानी बल्लेबाज ने साल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. पठान ने मैच में सिर्फ 35 गेंदों में चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन बनाये थे.
सुनील नारायण- 15 गेंद

ऑलराउंडर सुनील नारायण ने भी साल 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. नारायण ने मैच में सिर्फ 17 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी. ALSO READ: Yashasvi Jaiswal Net Worth: कभी पानी-पूरी का स्टॉल लगाते थे यशस्वी जायसवाल, IPL ने बनाया करोड़पति
निकोलस पूरण- 15 गेंद

युवा कैरिबियन बल्लेबाज निकोलस पूरण ने मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. मैच में 213 रनों के लक्ष्य के जवाब में खब्बू बल्लेबाज ने सिर्फ 19 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली थी.