राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 यादगार रहा हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि पूरे सीजन में राजस्थान की टीम सिर्फ इसी बल्लेबाज के भरोसे रही हैं. इसी बीच पंजाब किंग्स के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं.
आईपीएल सीजन में 600 रन बनाने वाले इंडियन बने यशस्वी जायसवाल

पंजाब किंग्स के खिलाफ 188 रनों के जवाब में यशस्वी जायसवाल ने पहला रन बनाने के साथ ही आईपीएल 2023 में 600 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में बतौर अनकैप्ड सबसे अधिक रन बनाने वाले इंडियन बल्लेबाज बन गए हैं. ALSO READ: Yashasvi Jaiswal Net Worth: कभी पानी-पूरी का स्टॉल लगाते थे यशस्वी जायसवाल, IPL ने बनाया करोड़पति
बाए हाथ के युवा बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में खेले 14 मैचों में 600+ रन बना डाले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. बता दे यशस्वी से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ही एक ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 600+ रन बनाने का कारनामा किया था. इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2008 में 616 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप जीती थी. ALSO READ: Fastest Fifty in IPL: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक
Ladies and gentlemen, meet the first ever Indian uncapped player to score 600+ runs in an IPL season – YASHASVI JAISWAL!
📸: IPL/BCCI pic.twitter.com/8aclPACvmU
— CricTracker (@Cricketracker) May 19, 2023
25 साल की उम्र से पहले एक आईपीएल सीजन में 600 रन बनाने बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल

आईपीएल में बतौर अपकैप्ड 600+ रन बनाने के आलावा वह एक आईपीएल सीजन में 25 साल से कम उम्र में 600+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी से पहले ऋषभ पंत, शॉन मार्श और रुतुराज गायकवाड़ ने भी 25 से कम उम्र में आईपीएल सीजन में 600+ रन बनाने का कारनामा किया था. ALSO READ: पानीपूरी बेचने वाले Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में रचा इतिहास, देखें कैसा रहा हैं उनका सफर
What a season Yashasvi Jaiswal has had 👏👏👏 #IPL2023 #PBKSvsRR pic.twitter.com/2O0prm9hxN
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 19, 2023