Jawan: पठान की सफलता के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म जवान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया हैं. दरअसल सोशल मीडिया में बीतें कई दिनों से इस फिल्म की चर्चा थी. इसके आलावा फिल्म की रिलीज को लेकर भी काफी दावे किए जा रहे थे. लेकिन किंग खान ने शनिवार(6 मई) को खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी पुष्ठी कर दी हैं.
7 सितम्बर 2023 को रिलीज होगी Jawan

शाहरुख खान के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शनिवार शाम को जवान फिल्म का एक टीजर रिलीज किया और खुलासा किया कि उनकी फिल्म 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद से उनके फैन्स बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म की रिलीज का ऐलान करने के बाद शाहरुख खान ने अपने फैन्स के साथ ‘AskSRK’ सेशन रखा. जिसमे उन्होंने फैन्स के कई मजेदार सवालों का जवाब दिया. बता दे पठान फिल्म की रिलीज के दौरान भी शाहरुख इसी तरह ट्विटर पर अपने फैन्स से बातचीत करते हुए नजर आए थे. ALSO READ: 11 साल से शाहरुख खान की मैनेजर हैं Pooja Dadlani, जानिए खासियत और सैलरी
Jawan फिल्म में SRK ने क्यों ढका चेहरा

बता दे साल की शुरुआत में जवान फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ हुआ था. इसी दौरान शाहरुख खान का पहला लुक भी सामने आया था. जिसमे उन्होंने अपने चेहरे को पट्टी से ढका हुआ था. एक यूजर ने इस पर सवाल करते हुए शाहरुख खान से पूछा, ‘जवान में आपका शरीर पट्टी से क्यों ढका हैं?’
Too many mosquito bites shooting in the jungles!!! #Jawan #7thSeptember2023 https://t.co/9iscfwafdc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 6, 2023
इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने बेहद फनी अंदाज़ में कहा, कि ‘जंगल में शूट करते वक़्त बहुत सारे मच्छर काट रहे थे.’ ALSO READ: सलमान खान को नहीं चाहिए Pathan की सफलता का श्रेय, शाहरुख खान के लिए कहीं दिल जीत लेने वाली बात
इसके अन्य यूजर ने पठान का हवाला देते हुए किंग खान से पूछा कि यहां भी सीट बेल्ट चाहिए होगी क्या?. जवाब में शाहरुख ने कहा कि ‘इस बार सिर्फ हेलमेट की ही जरुरत पड़ेगी.’
No just a helmet!!! #Jawan https://t.co/ko4o6taG12
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 6, 2023