लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक(Naveen-ul-Haq) विराट कोहली और आरसीबी के फैन्स को ताना मारते रहते हैं और अब वह बुधवार को एलिमिनेटर में कान में उंगली डालकर जश्न मनाने के बाद रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैन्स के लिए भी विलेन बन गए हैं.
चेन्नई के मैदान पर नवीन-उल-हक ने अपने पहले ही ओवर में मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. रोहित को आउट होने के बाद नवीन का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और फिर उन्होंने कानों में उंगली डालकर रोहित के विकेट का जश्न मनाया.
देखें Naveen-ul-Haq का सेलिब्रेशन:-
Naveen-ul-Haq gets the wicket of MI’s captain, Rohit Sharma! #MIvsLSG #Eliminator #RohitSharma pic.twitter.com/tmEdygFsrI
— OneCricket (@OneCricketApp) May 24, 2023
रोहित की विकेट लेने के बाद क्यों Naveen-ul-Haq ने मनाया कानों में उंगली डालने वाले जश्न?

कानों में उंगली के इस इशारे के साथ युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शायद आरसीबी के फैन्स को संकेत दिया कि वह बाहर के शोर और ट्रोलिंग को खुद से दूर कर रहे थे. ALSO READ: Naveen-ul-Haq Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं नवीन उल हक
बता दे इस महीने की शुरुआत में नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच लखनऊ के मैदान पर एक झडप देखने को मिली. ऑन-फील्ड ड्रामे के बाद से नवीन बिना नाम लिए विराट कोहली और आरसीबी टीम को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि इस घटना के बाद लखनऊ की टीम जहाँ भी मैच खेलने जाती हैं, वहां नवीन को मैदान पर कोहली-कोहली के नारें सुनने को मिलते हैं.
बीतें रविवार(21 मई) को आरसीबी की हार के बाद एक तरफ कोहली के फैन्स रो रहे थे. दूसरी तरफ नवीन ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम स्टोरी से एक हँसते हुए शख्स की मीम्स वीडियो शेयर करके कोहली और आरसीबी के फैन्स के जख्म पर नमक लगाया था. ALSO READ: RCB की हार के बाद फिर नवीन उल हक ने की शर्मनाक हरकत, इस तरह उड़ाया विराट कोहली का मजाक
एलीमिनेटर में Naveen-ul-Haq ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

एक तरह सभी नवीन को ट्रोल कर रहे हैं. दूसरी तरफ उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलीमिनेटर मैच में अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. नवीन ने सिर्फ 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन राह दिखाई हालाँकि फिर भी मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 182/8 का मजबूर स्कोर बनाया.