Ashish Vidyarthi : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में हैं. दरअसल उन्होंने दादा बनने के उम्र में दूसरी शादी करने सभी को हैरान कर दिया हैं. उन्होंने रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई हैं और सोशल मीडिया में दोनों की शादी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं.
Ashish Vidyarthi ने क्यों लिया पहली पत्नी से तलाक?

आशीष विद्यार्थी ने शादी के बाद अपनी पहली पत्नी राजोशी उर्फ़ पीलू के बारे में खुलकर बात की और उनसे तलाक का कारण भी बताया. दिग्गज एक्टर का कहना हैं कि उन्होंने आपसी सहमती से पहली पत्नी को तलाक दिया हैं.
आशीष ने अपने अधिकरिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की हैं. जिसमे वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, कि “सभी की अलग-अलग लाइफ हैं. सभी की अलग अलग जरूरते भी हैं. सभी अपनी अपनी लाइफ अलग-अलग तरीके से चला रहे हैं लेकिन सभी में एक चीज कॉमन है. हम सभी खुशी से जीना चाहते हैं. मेरी लाइफ में 22 साल पहले पीलू आईं. हम लोगों ने एक बेहद अच्छी दोस्ती बनाई और एक साथ पति-पत्नी की तरह चले. इस दौरान खूबसूरत प्यारा बेटा अर्थ हुआ. बड़ा हुआ, कॉलेज गया और अब वह नौकरी कर रहा है.” ALSO READ: Ashish Vidyarthi-Rupali Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ

आशीष ने आगे कहा, “इस 22 वर्ष की अद्भुत जर्नी के दौरान हम लोगों ने कुछ ढाई साल या 2 साल पहले पाया कि हम लोग अब भविष्य की तरफ देखते हैं. पीलू और मुझमें पहले की अपेक्षा कुछ फर्क आया है. ये बात ठीक है कि हम दोनों ने प्रयास किए कि किसी तरह से हम उन मतभेदों को दूर कर सकते हैं. हमने सोचा कि हम आपसी मनमुटाव तो दूर कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर हम एक-दूसरे पर हावी होने लगेंगे.”
अनत आशीष ने कहा, “अंत में हमने ये पाया कि जिस तरह हमने खुशी से 22 वर्ष बिताए हैं. शायद आने वाली लाइफ में ये खुशी हमसे दूर रहे. हम एक साथ रहेंगे तो दुखी रहेंगे और हम दोनों ही ऐसा नहीं चाहते थे. हमने सोचा कि हम ऐसी लाइफ नहीं बिताना चाहते हैं.” ALSO READ: पोते-पोती खिलाने की उम्र में अभिनेता Ashish Vidyarthi ने की दूसरी शादी, देखें खूबसूरत पत्नी की फोटो
देखें Ashish Vidyarthi की वीडियो:-
View this post on Instagram