YouTuber Armaan Malik के लिए बीतें कुछ दिन बेहद शानदार रहे हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में अपनी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी की घोषणा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी बीच पायल ने जुड़वा बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) को जन्म दिया है जबकि कृतिका ने भी एक लड़के को जन्म दिया हैं. जिसके बाद से उनके परिवार को जश्न का माहौल हैं.
अरमान और उनकी दोनों पत्नियाँ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बच्चों के बारे में लगातार अपडेट देती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने खुलासा किया हैं कि पायल ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम म अयान-तुबा रखा हैं जबकि कृतिका के बेटे का नाम जैद रखा गया हैं. दरअसल तीनों बच्चों का नाम मुस्लिम रखने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. ALSO READ :यूट्यूबर Armaan Malik ने किया अपने जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा, बेटे का फेस भी किया रिवील
Armaan Malik ने क्यों रखा मुस्लिम नाम? कृतिका ने दिया जवाब
Armaan Malik
तीनों बच्चों का नाम मुस्लिम रखने के कारण उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा हैं. हालाँकि इस पर कृतिका मलिक ने चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होने कहा, ‘सारे नाम बहुत अच्छे होते हैं चाहे हिन्दू नाम हो, चाहे मुस्लिम नाम हो, चाहे सिख नाम हो या क्रिचियन नाम हो. चीकू के पापा को जो नाम पसंद आए थे हमने वो नाम रखे हैं . दरअसल इसके पीछे उनका एक अलग ही विचार हैं. उनको ये नाम शुरुआत से बहुत ज्यादा पसंद थे तो हम चाहते थे जो नाम उन्हें पसंद हो हम वही नाम रखे’
क्या हैं Armaan Malik की बेटी तुबा का मतलब?
Armaan Malik
इससे पहले उन्होंने एक ब्लॉग में बेटी तुबा के नाम का मतलब भी बताया था. कृतिका ने कहा, ‘तुबा का मतलब है स्वर्ग में एक पेड़ है उसको बोलते हैं तुबा. ये जो नाम हैं जब चीकू पेट में था तब भी चीकू का पापा सोच रहे थे कि अगर एक लड़की हुई तो तुबा नाम रखेंगे. जब ज़ैद पेट में था तब भी हमने सोचा था कि लड़की होगी तो तुबा नाम रखेंगे.इस नाम के साथ उनका बहुत ज्यादा इमोशन जुड़ा हुआ हैं. ये नाम हम बदल नहीं सकते हैं.’ ALSO READ : YouTuber Armaan Malik की पत्नी पायल ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, ट्विटर पर शेयर की खूबसूरत फोटो