नीरज चोपड़ा वर्तमान में देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्समैन बनकर उभरे हैं. उन्होंने टोक्यों ओलंपिक 2020 में देश को भेला फेंकने में गोल्ड मैडल दिलाकर इतिहास रच दिया हैं. आज ये 23 वर्षीय खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना चूका हैं. सोशल मीडिया पर सभी इस खिलाड़ी के लगातार चर्चा कर रहे हैं. इस बीच चोपड़ा का एक मजेदार पुराना विडियो वायरल हो रहा हैं.
बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक विडियो शेयर किया. एक मिनट से कम के इस विडियो को देखकर आप नीरज चोपड़ा की सादगी और मासूमियत के दीवाने हो जाएंगे. वायरल विडियो एक इवेंट की हैं जिसमे स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर नीरज चोपड़ा के पास जाता हैं और उनसे कुछ प्रश्न करता हैं. गौरव के करीब आते ही नीरज खड़े हो जाते थे लेकिन एंकर बैठने के लिए कहता हैं. जिसके बाद एंकर गौरव कपूर इंग्लिश में सवाल पूछता हैं, जिसके जवाब में गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा कहते हैं कि ‘सर हिंदी में सवाल पूछिए’.
Desi Chora Neeraj Chopra Old Interview pic.twitter.com/1g3wayNoJz
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 9, 2021
इसके बाद एंकर प्रश्न पूछता हैं कि जैवलिन (भाला फेंक) में रुचि कब से हुई? जवाब में नीरज ने बताया कि गांव में अलग-अलग खेल होते हैं, सीनियर्स को ये गेम खेलते देखा तो मैंने भी शुरुआत कर ली. इसके बाद एंकर उनके लम्बे-लम्बे बाल देखकर पूछता हैं कि ‘हेयरस्टाइल की प्रेरणा कौन हैं.? शाहरुख खान या ईशांत शर्मा?.. इस प्रश्न के जवाब में नीरज के बेहद शानदार जवाब देते हुए कहते हैं, कि “कोई नहीं, मैं खुद हूँ.”
@Neeraj_chopra1 Bhai to professional barati dancer bhi h….Haryane da desi chora 🔥 pic.twitter.com/uRlj44Ndc9
— Govinda Sah (@govindasah_) August 9, 2021
इस वायरल विडियो को अब लगभग 68 हज़ार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चूका हैं. जबकि इस वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है, वहीं करीब ढाई हज़ार से ज्यादा लोगों इसे रिट्विट किया है. इस आलावा इस विडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ लोग नीरज को अच्छा डांसर भी बता रहे हैं जबकि कुछ उनके हिंदी भाषा में बात करने से काफी प्रभावित हैं.