बॉलीवुड के दो दिग्गज धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी बीते सप्ताह द कपिल शो में पहुंचे. इस दौरान लीजेंड अभिनेताओं ने जमकर मस्ती की. इसी बीच शत्रुघ्न ने हीमैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र के कई राज खोले. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने दोनों दिग्गजों से कई मजेदार सवाल पूछे. जिसके जवाब में शत्रुघ्न अपने दोस्त धर्मेन्द्र की लगातार पोल खोलते रहे.
शो में कपिल शर्मा ने पूछा, कि “कौनसी हीरोइन कौनसी फिल्म कर रही हैं, इस तरह की खबरें किस अभिनेता के पास रहती थी?. जिसके जवाब में शत्रुघ्न ने बिना किसी देरी के धर्मेन्द्र की ओर इशारा कर दिया.
शत्रुघ्न ने बताया कि धर्मेन्द्र इंडस्ट्री के सबसे नॉटी अभिनेता थे. इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री से जितना सम्मान कमाया हैं वो अच्छो-अच्छों ने नहीं कमाया हैं.
शत्रुघ्न द्वारा पोल खोले के बाद वीरू ने अपनी सफाई में कहा कि बात होती कुछ थी लेकिन बन कुछ और जाती थी.
बॉलीवुड के विश्वनाथ शत्रुघ्न यहां भी चुप नहीं रहे और कहा कि इनके मामले में बात हो जाती है.
कपिल शर्मा ने सवाल किया कि धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा की गहरी दोस्ती का क्या राज हैं? क्या आप दोनों के विचार मिलते हैं कि आपका ब्रैंड मिलता है.” इस मजकियाँ प्रश्न के जवाब में शत्रुघ्न कहा, “काफी हद तक हमारी हरकतें ही मिलती हैं, जो मैंने इनसे ही सीखी हैं.”