Govinda: बॉलीवुड गलियारों में आए दिन कई मजेदार किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. दरअसल ये एक ऐसी इंडस्ट्री हैं, जिसमे प्यार और ब्रेकअप के किस्से रोज़ सुनने को मिलते रहते हैं. इसके आलावा दो सेलेब्स के बीच के झगड़े की चर्चा भी सालों तक होती रहती हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम सुपरस्टार गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा जानेगे.
गोविंदा इंडस्ट्री के सबसे चुलबुले एक्टर्स में से एक रहे हैं, उनके हंसी-मजाक के किस्से भी सभी ने चुने होंगे. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि जब ये एक्टर मूड में नहीं होता हैं तो वे बेहद ही गुस्सैल हो जाता हैं. आज इस लेख में हम उनके गुस्से का ही एक किस्सा जानेगे. क्या आप जानते हैं कौन हैं एक्टर समीर सोनी की पत्नी? कभी गोविंदा भी थे इनके प्यार में पागल
गोविंदा ने डायरेक्टर को जड़ा तमाचा
साल 2013 में गोविंदा ‘रन भोला रन’ फिल्म में नजर आये थे. इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज वोरा थे. दरअसल फिल्म शूटिंग के दौरान गोविंदा ने डायरेक्टर को एक थप्पड़ जड़ दिया था. फिल्म में गोविन्द को अपने को-स्टार आर्यन वैद के साथ एक हाई वोल्टेज ड्रामा करना था. दरअसल आर्यन फिल्म में विलेन की भूमिका में थे और गोविंदा को उनकी पिटाई करनी थी.
फिल्म के एक सीन के दौरान आर्यन ने गोविंदा को एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद गोविंदा इतना भड़क गए कि उन्होंने डायरेक्टर नीरज वोरा को ही एक तमाचा जड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा का कहना था कि डायरेक्टर ने जानबुझकर उनकी बेइज्जती करने के लिए थप्पड़ वाला सीन फिल्म में रखा था. यही कारण हैं कि गोविंदा काफी भड़क गए थे. सलमान खान को क्या गिफ्ट देना चाहते हैं गोविंदा? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार ब्यान
जब ये मामला मीडिया में आया था गोविंदा ने इन सभी खबरों से इनकार कर दिया था. यहाँ तक डायरेक्टर नीरज वोरा ने भी मामले को ज्यादा महत्व न देते हुए सभी खबरों का खंडन कर दिया था. बता दे मशहूर डायरेक्टर नीरज वोरा का साल 2017 में निधन हो गया था.