बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल रविवार(15 मई) में उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से सगाई की हैं. पॉवरकपल ने दिल्ली के मशहूर कपूरथला हाउस में इस सगाई की. जिसके बाद से उनकी सगाई की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. राजनीती और बॉलीवुड के कई दिग्गज भी शामिल हुए.
इसी बीच आज इस लेख में हम परिणीती की बॉलीवुड जर्नी के बारे में जानेगे. हम आपके बताएगे कि किसकी सलाह पर उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला किया था.
परिणीती चोपड़ा ने साल 2014 में करण जौहर के चैट कॉफी विद करण में बताया कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की सलाह ने उनकी किस्मत बदल डाली थी. बता दे फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स के अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करती थी. ALSO READ: Raghav Chadha से पहले बॉलीवुड के इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं Parineeti Chopra
रानी मुखर्जी की सलाह ने बदली Parineeti Chopra की किस्मत

कॉफी विद करण शो में परिणीती चोपड़ा ने खुलासा किया, कि “मेरे लाइफ में एक दिन में सबकुछ काफी बदल गया था. मुझे आज भी याद है कि मैं रानी मुखर्जी के लिए बतौर मैनेजर काम कर रही थी, क्योंकि जो मैनेजर थी वो किसी अभिनेता के लिए काम में काफी बिजी थी. ये उस समय की बात हैं जब मैं रानी मुखर्जी के साथ बिग बॉस के सेट पर थी. इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि क्या तुम प्रियंका चोपड़ा की कजिन हो. तुम अभिनेत्री क्यों नहीं हो. मैंने कहा कि नहीं, मैम मैं अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, फिर रानी ने कहा कि तुम एक अच्छी अभिनेत्री बनोगी.”
रानी मुखर्जी के साथ इस बातचीत के बाद दूसरे दिन परिणीति को फिल्ममेकर मनीष शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के घर भेजा. जोकि परिणीति चोपड़ा का एक ऑडिशन क्लिप शूट किया, जिसमें अभिनेत्री ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट के एक सीन पर परफॉर्म किया था. इसके बाद से परिणीती ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ALSO READ: Net Worth of Parineeti Chopra and Raghav Chaddha: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा