भारत में बॉलीवुड के कलाकारों को बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता है। लोग अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जैसा बनना और उनके जैसा दिखना चाहते हैं। चाहिए बड़े से बड़ा कलाकार हो या छोटे से छोटा, हर किसी को भारत की जनता अपना प्यार भर भर कर देती है। मगर कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनको जनता सिर्फ उनके अभिनय के कारण ही नहीं बल्कि उनके सूझबूझ और समझ के कारण भी जमकर प्यार देती है। इनमें से ही एक है पूर्व मिस वर्ल्ड और भारत की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन।
ऐश्वर्या ने अभिनय के अलावा अनेकों बार अपनी सूझबूझ की मिसाल पेश की है। ऐसा ही एक वाकया आज से 11 साल पहले अमेरिका में हुआ था। मौका था ऐश्वर्या राय के हॉलीवुड फिल्म के रिलीज होने का जिसके प्रोमोशन के लिए वह एक शो पर गई थी।
इस शो के होस्ट थे डेविड लेटरमैन जो हमेशा अपनी अजीबोगरीब सवालों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने ऐश्वर्या को अपनी शॉप पर इनवाइट किया था जहां वह उनसे उनकी जिंदगी और उनके आने वाली फिल्मों से जुड़े कुछ सवाल पूछने वाले थे। मगर डेविड ने उस शो के दौरान कुछ ऐसा पूछ लिया तो शायद मुझे नहीं पूछना चाहिए था।
Advertisement
दरअसल शो आगे बढ़ ही रहा था कि डेविड ने उनसे अचानक से पूछा, “मैंने सुना है कि आप इतनी बड़ी होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहतीं हैं। क्या यह सच है?” ऐश्वर्या इसका जवाब “हां” में दिया। इसके तुरंत बाद डेविड ने पूछ लिया, “क्या भारत में बच्चों के बड़े होने के बाद भी उनके माता-पिता के साथ रहने का ही रिवाज है?” इस पर ऐश्वर्या ने तुरंत पलट कर जवाब दिया, “जी हां, भारत में ऐसा ही रिवाज है क्योंकि हमें बड़े होने के बाद अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ती।”
उनकी इस जवाब ने एंकर का मुंह बंद कर दिया। जाहिर है, वह एंकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहा था मगर ऐश्वर्या ने ऐसा होने नहीं दिया और उन्होंने पश्चिमी सभ्यता पर तंज कसते हुए एक बेहतरीन जवाब दिया। उनके इस जवाब को सुनते हुए वहां बैठे सभी दर्शक तालियां बजाने लगे और एंकर डेविड बस देखते रहे।