बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र सबसे चुलबुले एक्टर माने जाते हैं. बताया जाता हैं कि अभिनेता बचपन में जिस स्कूल में पढ़ा करते थे, उसी स्कूल में उनके पिता हेडमास्टर थे हालाँकि धर्मेन्द्र को कभी भी इसका फायदा नहीं मिला. बल्कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता था और सख्ती का सामना करना पड़ता था. इस बार तो उन्हें स्कूल से भगा दिया था गया था. आज इस लेख में हम एक मजेदार किस्से के बारे में जानेगे. बॉलीवुड की हीमैन ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता अन्य बच्चों की अपेक्षा उनसे ज्यादा सख्ती से पेश आते थे. दरअसल वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि अन्य बच्चों को ये न लगे कि वह पक्षपात कर रहे हैं.
अभिनेता ने भी बताया कि पिताज का ये गुण उनमे में मौजूद हैं वह भी अपने बच्चों के साथ काफी सख्ती से पेश आते हैं.
धर्मेन्द्र ने इंटरव्यू में स्कूल के दिनों का वो मजेदार किस्सा भी याद किया जब उन्हें पगड़ी न पहनने के कारण स्कूल से भगा दिया गया था.
अभिनेता ने बताया कि एक बार वह सोचकर स्कूल में बिना पगड़ी के चले गए थे कि उनके पिता हेडमास्टर हैं, ऐसे में उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा.
स्कूल में धर्मेन्द्र अन्य बच्चों के सामने अपने पिता की धौंस दिखा रहे थे, तभी एक टीचर ने उन्हें ये कहकर स्कूल से भगा दिया था कि अगर पगड़ी नहीं पहननी तो स्कूल भी आने की जरुरत नहीं हैं.
इस घटना के बाद धर्मेन्द्र रोते-रोते घर आए. इस दौरान मजेदार बात ये रही कि जब उन्हें पिता स्कूल से घर आए तो उन्होंने भी धर्मेन्द्र की जमकर क्लास लगाई.